देहरादून: कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत दीप नगर में 4.86 करोड रू. की लागत वाली शिवर लाईन का शिलान्यास
, इन्दिरा एन्क्लेव पार्क ऋषिनगर हरबंशवाला में 3.36 करोड रू. की लागत वाली सडको एवं नालियों का शिलान्यास तथा सेवलाकला में ब्रहमानन्द मन्दिर शैड का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर मा मंत्री ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में जो भी कार्य अधूरे है उन्हे वह पूरा करने का प्रयास कर रहे है, जिसके लिए सबसे पहले सडको की मरम्मत तथा पेयजल तथा सिवरेज की जो बडी समस्या है उनको वह दूर करने का प्रयास कर रहे है जिसके लिए दीपनगर क्षेत्र में सिवरेज कार्य का शिलान्यास किया गया है। उन्होने कहा कि क्षेत्र की जो भी मूल भूत समस्या है जिसमें बिलजी, सडक, पेयजल तथा पानी की निकासी आदि कार्यो को प्राथमिकता से किया जा रहा है। उन्होने लो.नि.बि., विद्युत विभाग तथा पेयजल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि क्षेत्र में किसी भी विभाग द्वारा यदि कोई शिकायत एवं समस्या आती है तो उसका समाधान समय पर किया जाना चाहिए ताकि क्षेत्र की जनता को कियी प्रकार की कोई समस्या न हो। उन्होने क्षेत्र में विद्युत पोल व स्ट्रीट लाईट लगाने के निर्देश भी सम्बन्धित विभाग को दिये।
इस अवसर अधिशासी अभियन्ता लो.नि.बि. वाई.एस. राजवंशी, पार्षद नगर निगम ललित भद्री विधायक प्रतिनिधि मुंशीराम, पूर्व प्रधान कमला देवी, रूपाल सिह भोज सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।