तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर टी20 में हैट्रिक सहित 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. उन्होंने 4 ओवर के स्पैल में 7 रन देकर 6 विकेट लिए. बांग्लादेश की पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की. उन्होंने अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट लेने के बाद आखिरी ओवर की पहली 2 गेंदों पर विकेट चटकाए. दीपक चाहर अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. साथ ही 7 रन देकर 6 विकेट लेना इसदीकप चाउनके इस प्रदर्शन के बूते भारत ने बांग्लादेश को नागपुर टी20 में 30 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. News18