दीपन गुर्जर ने एक मिनट में 60 पाउंड वजन उठाकर अधिकतम 68 पुश अप के साथ गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है।दीपन से पहले अमेरिका के रोन कूपर ने 11 फरवरी 2016 को 60 पाउंड वजन उठाकर एक मिनट में सबसे अधिक 57 पुश अप बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
24 साल के दीपन ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मैं एक मिनट में 60 किलो वजन के साथ अधिकतम पुश अप का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहा। मैं इस सफलता का श्रेय अपने पिता रामनिवास गुर्जर, गुरु नवीन तंवर और रोहताश चौधरी को देना चाहता हूं। यह हमारे साथियों और परिवार के समर्थन का ही प्रभाव है कि मैं पिछले रिकॉर्ड की तुलना में 11 अधिक पुश अप बनाने में कामयाब रहा।
2015 में एक मिनट में 51 पुश अप के गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड को हासिल करने वाले रोहताश चैधरी ने कहा, यह सिर्फ एक चमत्कार नहीं है बल्कि एक बहुत अनुशासित दिनचर्या का परिणाम है जिसका पालन हमें करना होता है।