नई दिल्ली: रक्षा मंत्री श्री मनोहर पार्रिकर ने आज सियाचिन ग्लेशियर का दौरा किया। सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह भी उनके साथ थे। सियाचिन ग्लेशियर बेस कैम्प में उत्तरी कमान के सेना कमांडर और जनरल आफिसर कमांडिंग फायर एवं फ्यूरी कोर ने उनकी अगवानी की।
रक्षा मंत्री ने सियाचिन ग्लेशियर का हवाई सर्वेक्षण किया और सियाचिन बेस कैम्प पहुंचने पर सियाचिन युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए देश की बर्फीली सीमा की सुरक्षा के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों और कर्तव्यपरायणता की तारीफ की।
रक्षा मंत्री इसके बाद लेह पहुंचे और रिनचेन सभागार में सैनिकों से बातचीत की। उन्हें लद्दाख सीमा की मौजूदा सैनिक स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। रक्षा मंत्री कल जम्मू क्षेत्र में जाने से पहले आज रात चिनार कोर का भी दौरा करेंगे।