देहरादून: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आज वार्ड नम्बर 39 रैस्ट कैम्प त्यागी रोड एम.डी.डी.ए. कालोनी में 155.01 लाख की स्वीकृत धनराशि से टयूबवेल तथा देहरादखास टी.एच.डी.सी. कालोनी में 353.56 लाख स्वीकृत लागत से नलकूप/जलाशय निर्माण एवं पाईप लाईन कार्य का शुभारम्भ वन एवं वन्यजीव, खेल विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री द्वारा क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों की लम्बे समय से जो पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग थी वह मांग अब पूरी कर दी गई है। उन्होने कहा कि जिन योजनाओं के कार्यो का उनके द्वारा जो आज शुभारम्भ किया जा रहा है वह मा. मुख्यमंत्री की घोषणाओं में है। जियके लिए हम मा. मुख्यमंत्री के आभारी है। उन्होने कहा कि वार्ड न. 39 रैस्ट कैम्प त्यागी रोड एम.डी.डी.ए. कालोनी में जो नलकूप निर्माण एवं पाईप लाईन का कार्य शुभारम्भ किया गया है उसके लिए मा. मुख्य मंत्री द्वारा 155.01 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है जिसके लिए बी-50 एम.एम. से 200 एम.एम. ब्यास की लगभग 3600.0 मीटर पाईप लाईन बदलने/बिछाने का कार्य किया जायेगा इस योजना के शुरू होने से एम.डी.डी.ए., 87 त्यागी रोड, सी ब्लाक नई बस्ती रेस्कोर्स, मद्रासी कालोनी आदि क्षेत्रों के लगाभग 7000 लोग लाभान्वित होगें। उन्होने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित करना है, जिसमें पानी,बिजली, सड़क की समस्याओं को दूर करने कि है। उन्होने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र का विकास करना है जिसमें सभी की सहभागीता जरूरी है। उन्होने यह भी कहा कि क्षेत्र की जो सीवरेज की समस्या थी वह भी उनके द्वारा 13वें वित्त आयोग से टेकअप की गई है। तथा क्षेत्र में जो सीवरेज की समस्या थी उससे भी क्षेत्रवासियों को जल्द ही निजात मिलेगा।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि देहरादून शहर को स्मार्ट सीटी बनाने की है तथा उसके लिए प्रयास भी किये जा रहे है किन्तु इसके लिए भारत सरकार के कुछ मानक है जिन्हे पूर्ण करना बहुत आवश्यक है। इसमें सबकी सहभागिता होनी बहुत आवश्यक है। उन्होने कहा कि आज देहरादून की स्थिति बहुत खराब है जंहा भी देखो शहर में गन्दगी के ढेर लगे हुए है। जिसकी सफाई की जिम्मेदारी सभी की है। तभी यह शहर स्मार्ट सीटी बन पायेगा। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने जल संस्थान द्वारा मानक से अधिक पानी के बिल देने की शिकायत की । जिस पर मा. मंत्री द्वारा अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि वह क्षेत्रवासियों के पानी के बिलों में जो गलती हुई है उसे दुरस्थ करते हुए क्षेत्र की जनता को पानी के नियमानुसार बिल प्रेषित करें।
उन्होने कहा कि देहराखास टी.एच.डी.सी. कालोनी में नलकूप/लजाशय निर्माण एवं पाईप लाईन कार्य के लिए शासन द्वारा 353.56 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसमें नलकूप का निर्माण तथा उच्च जलाशय का निर्माण जिसमें 200 एम.एम. ब्यास की लगभग 300.0 मी. पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जायेगा इस योजना से देहराखास, नारायण विहार, ऊर्जा पार्क, आदर्श विहार, विद्या विहार आदि क्षेत्रों के लगभग 15000 लोगे लाभान्वित होगें।उन्होने कहा कि उनकी विधान सभा में मा.मुख्यमंत्री की घोषणाओं में 8 ट्यूवेल स्वीकृत किये गये है जिनके लिए कई स्थनों में जगह की तलाश की जा रही है। इस अवसर पर क्षेत्र वासियों ने मा. मंत्री को क्षेत्र में पुरानी पाईप लाईन बदलने तथा क्षेत्र में राशन की दुकान न होने से क्षेत्रवासियों को कारगी जाना पडता है। तथा क्षेत्र में नाली निमार्ण की मांग व सुवरों से निजात दिलाने की मांग की। मंत्री द्वारा क्षेत्रीय जनता को आश्वस्त किया गया कि उनकी मांगो को वह पूरा करने का प्रयास करेगें तथा क्षेत्र में जो सुवरों का आंतक है उसके लिए क्षेत्रीय जनता को भी अपने स्तर से प्रयास करना पडेगा तथा क्षेत्र की समस्या के लिए स्थानीय लोगों के खुद जागरूक होने की आवश्यकता है।