देहरादून: देहरादून पेट्रोल डीलर वेलफेयर एसोसियेशन के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट कर राज्य में हाल ही में पेट्राल पर मूल्य वर्द्धित कर (वेट) से संबंधित शासनादेश को संशोधित कर 15 सितम्बर की मध्य रात्रि से लागू किये जाने पर उनका आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि पूर्व में निर्गत शासनादेश पर 14 सितम्बर की दिनांक थी, जबकि पेट्रोल डीलरों को संबंधित तेल कम्पनियों द्वारा इसकी सूचना 15 सितम्बर की देर रात्रि में अवगत कराया गया था। पेट्रोल पम्प डीलरों द्वारा उपभोक्ताओं को 15 सितम्बर की मध्य रात्रि तक पेट्रोल पूर्व की दर पर ही उपलब्ध करवाया गया जबकि उनसे बढ़ा हुआ वेट 14 सितम्बर से मांगा जा रहा था। इस पर देहरादून पेट्रोल डीलर वेलफेयर एसोसियेशन ने शासनादेश को 14 सितम्बर के स्थान पर 15 सितम्बर से लागू किये जाने का अनुरोध किया था।