देहरादून: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय में ”The Impact and Import of Cartooning and Caricature as a Medium of Expression of Opinion” विषय पर विचार गोष्ठी का अयोजन किया गया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बी.पी घिल्डियाल ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर भारतीय पे्रस परिषद नई दिल्ली द्वारा दिये गये विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया किया गया है। उन्होने कहा कि समाचार पत्रों में कार्टूनिस्ट का महत्वपूर्ण स्थान है, जो चित्रों में के माध्यम से समाज में हो रहे घटनाक्रम का कम स्थान में प्रभावशाली वर्णन करते है, जो समाज में हो रही घटना एवं महत्वपूर्ण तथ्वों को उजागर करता है किन्तु आज समाचार पत्र में कार्टून विधा कम देखने को मिल रही है जिसकी प्रोत्साहन की आवश्यकता है इसके लिए उन्होने उपस्थित सभी पत्रकारों से इसके प्रोत्साहन पर बल दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नरेश मनोचा ने कहा कि समाचार पत्र का मुख्य अंश कार्टून होता था किन्तु आज धीरे-2 समाचार पत्रों से विलुप्त होता जा रहा है, जिसके संरक्षण की आवश्यकता है जिसके लिए सभी को मिलजुलकर इस विधा का संरक्षण करना है। वरिष्ठ पत्रकार बी.डी शर्मा ने कहा कि कार्टून विधा को बढावा देने की आवश्यकता है कार्टून विधा समाचार पत्रों से विलुप्त होती जा रही है जिसके संरक्षण की आवश्यकता है। वरिष्ठ पत्रकार बहमदत्त शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता अपने मुख्य दायित्व जन समस्या, सामाजवाद से भटक कर बाजारवाद की ओर जा रहे जो कि गम्भीर विषय है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि समाज में हो रही घटनाक्रम को सरल एवं संक्षिप्त प्रकट करने का कार्टून एक उचित माध्यम है किन्तु आज इस विधा को संरक्षण की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि सभी मीडियाक्रम को राष्ट्रहित में पत्रकारिता करनी चाहिए। इस इवसर पर वरिष्ठ पत्रकार इन्द्रेव रतूड़ी ने कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कार्टूनिस्ट के संरक्षण की अपील की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संजय कोठियाल ने कहा कि समुचित दुनिया में समाचार पत्रों में कार्टून का महत्वपूर्ण स्थान होता था किन्तु आज यह समाचार पत्रों से विलुप्त होता जा रहा है। उन्होने कहा कि इसके संरक्षण के लिए सभी पत्रकारों को इसके संरक्षण के लिए आगे आना होगा। इस अवसर पर निशीथ सकलानी, नीरज कोहली, विकास गर्ग,रमाशंकर, आदि पत्रकारों द्वारा विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम का समापन करते हुए सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बी.पी घिल्डियाल द्वारा सभी का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया।