12.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

भारतीय मृदा एंव जल संरक्षण संस्थान देहरादून के अधिकारियों को साईबर क्राईम के सम्बन्ध में किया गया जागरुक

Dehradun Indian Institute of Soil and Water Conservation officers in connection with the Cyber Crime Awareness
उत्तराखंड

देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ सुश्री पी0 रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे जागरुकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 06-02-2017 को साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा भारतीय मृदा एंव जल संरक्षण संस्थान में अधिकारियों एंव कर्मचारियों को साईबर अपराधों के बारें में जागरुक किया गया।
जिसमें साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन की टीम द्वारा कार्यालयों में सरकारी कम्प्यूटरों का प्रयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियाँ, सोशल मीडिया, फेसबुक ट्वीटर आदि के प्रयोग एंव सावधानियों तथा बैंक एटीएम धोखाधड़ी व बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किये जाने वाली साईबर अपराधों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी । इसी क्रम में निरीक्षक श्री भारत सिंह द्वारा कार्यालयों में सरकारी कम्प्यूटरों का प्रयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियाँ एंव बीमा पॉलिसी/ आकर्षक योजनाओं में धन के मोटा मुनाफा व नौकरी/लॉटरी निकलने के नाम पर धोखाधड़ी किये जाने वाले अपराधों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया । निरीक्षक श्री मारुत साह द्वारा बैंक/एटीएम फ्रॉड के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुये उनके बचाव से सम्बन्धित सुझाव दिये गये, उनके द्वारा बताया गया कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा मोबाईल व अन्य माध्यम से अपनी बैंकिंग से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध न करायी जाये । इसके अतिरिक्त इन्टरनेट पर उपलब्ध विभिन्न Virtual Wallet जैसे PayTM, Mobikwik, M-Pesa, Oxigen, PayU, Billdesk आदि की उपयोगिता तथा Virtual Wallet के प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां एवं साईबर अपराधियो से बचाव की जानकारी प्रदान की गयी। उप-निरीक्षक श्री विनोद चौरसिया द्वारा सोशल साईट्स यथा फेसबुक, ट्वीटर, वाट्सअप आदि के प्रयोग करते समय जैसे अपना स्टेट्श, फोटो, मोबाईल नम्बर, पासवर्ड, आदि निजी जानकारियाँ सार्वजनिक नही करने की सलाह दी गयी तथा बताया गया कि अपने मोबाईल फोन पर अनावश्यक सॉफ्टवेयर डाउनलोड नही करने की भी सलाह दी गयी । गोष्ठी में निदेशक, भारतीय मृदा एंव जल संरक्षण संस्थान के निदेशक, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, वैज्ञानिक अधिकारीगण एंव अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More