देहरादून: मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति त्तराखण्ड और सजग इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में देहरादून जनपद के श्री गोवर्धन सरस्वती विद्यामंदिर धर्मपुर में आयोजित कार्यक्रम “युवा संवाद” में लगभग 1000 से भी अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 शुशील राणा द्वारा किया गया ओर मुख्य वक्ता के रूप में संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी अधिवक्ता ललित जोशी ने कहा कि आज नशा युवाओं की दशा और दिशा को बिगाड़ने का काम कर रहा है। नशे के दुष्प्रभाव से युवा अंदर से खोखला बन रहा है और युवा पीढ़ी गर्त की ओर अग्रसर हो रही है। उन्होंने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि हम सब को मिलकर इस नशा रूपी राक्षस को नष्ट करना है। युवा संवाद में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं में आज अनेकों प्रतिभाएं है
जो अपने परिवार , परिवेश के साथ-साथ देश के लिए भी बड़े कार्य कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें शिक्षा ओर अनुशाशन के साथ साथ सभ्यता, संस्कृति एवं संस्कारों को अपने जीवन में उतारना होगा। इस बीच कई युवाओं ने कार्यक्रम “युवा संवाद” में अपनी बातें रखी ।
युवाओं ने सजग इंडिया के कार्यक्रम की सराहना करते हुए जीवन में नशा न करने का संकल्प लिया साथ ही उत्तराखंडी संस्कृति ओर बोली भाषा को बढ़ाने के लिए कई लोकगीत भी प्रस्तुत किये।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र छात्राओं में अंकिता सकलानी,प्रियांशु चमोली,मयंक भट्ट, आयुष चमोली,शाम्भवी अन्वाल, विपिन सिंह रावत, आनंद शर्मा,आकांशा नेगी, राजकुमारी समेत अनेक छात्र छात्राओं को संस्था द्वारा युवा संवाद में प्रतिभाग करने के लिए सम्मानित किया गया।
इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य भानु प्रकाश , आनंद शर्मा आचार्य नीरज अग्रवाल, निर्मला भट्ट त्रिभुवन थपलियाल, शिव गोविन्द, प्रदीप कुमार सिंह, रेखा उबराल, पिंकी अंथवाल, संतोष शर्मा, अल्का बहुगुणा, अनीता शर्मा विनीता शर्मा, अभिषेक रावत, आनंद सिंह राणा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी बात रखी ओर सभी ने अंत मे ब्यशन मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।