देहरादून: जू मालसी डियर पार्क में मा0 वन एवं वन्यजीव मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल तथा विधायक मसूरी विधानसभा क्षेत्र गणेश जोशी द्वारा वन्यजीव सप्ताह 2016 का शुभारम्भ, देहरादून जू के लोगो (चिडि़याघर का प्रतीक चिन्ह) तथा जू एवियेरी (पक्षीशाला) का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर पर्यावरण एवं वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें सकंल्प लिया गया कि ‘‘वन्यजीव हमारी राष्ट्रीय धरोहर है तथा हम संकल्प लेते हैं कि भावी पीढी हेतु हम इसकी सुरक्षा व संरक्षण करेगे’’। इसके अतिरिक्त मा0 मंत्री एवं विधायक द्वारा पेन्टिंग्स तथा निबन्ध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सिनियर व जूनियर बालक/बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया।
माननीय मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि मालसी डियर पार्क जो कि देहरादून जू पार्क के नाम से जाना जाएगा पूरी तरह से राज्य सरकार के वित्तीय आपूर्ति से बन रहा है तथा उत्तराखण्ड जैव विविधता का धनी प्रदेश है जिस कारण इसके संरक्षण की जिम्मेदारी और भी बढ जाती है। उन्होने कहा कि वन्यजीवों की खाद्य श्रृखंला प्रभावित न हो तथा स्थानीय लोगों के हित भी प्रभावित न हो हमे इसमें संतुलन स्थापित करने की ओर कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि हमारे यहा वन्यजीव संरक्षण काफी अच्छा है जो इससे पता चलता है कि हमारे प्रदेश में बाघ, हाथी, तेंदुए तथा वन्यजीव निरंतर बढ रहे हैं, आवश्यकता केवल उनके उचित संरक्षण व संवर्धन की है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार लच्छीवाला में भी एक तितली पार्क का निर्माण कर रही है साथ ही हल्द्वानी, हरिद्वार आदि स्थानों पर टाइगर एवं लेपर्ड सफारी पार्क भी बनाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक मसूरी गणेश जोशी ने कहा कि वर्तमान पार्क के सौन्दर्यकरण एवं आवश्यक निर्माण हेतु वे केन्द्र सरकार से आवश्यक वित्तीय आपूर्ति की मांग करेंगे तथा देहरादून व मसूरी से सटे इस पार्क में पर्यटन विकास की अपार सम्भावनाएं है, जिसके विकास से स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ-2 प्रदेश को बड़े पैमाने पर राजस्व प्राप्ति भी होगी।
इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक भुवन चन्द्र, प्रमुख वन्यजीव संरक्षक गम्भीर सिंह नेगी, प्रमुख वन संरक्षक डी.वी.एस खाती, अपर मुख्य वन संरक्षक धन्नजय मोहन, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून पी.के पात्रो सहित वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।