देहरादून: धर्मपुर विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत टी.एस.डी.सी. कालोनी देहराखास में विधायक निधि से माॅ सुरकण्डा सूरी मन्दिर शैड
निर्माण कार्य का शिलान्यास वन एवं वन्य जीव विधि एवं न्याय खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा किया गया, जिसकी लागत रू. 9.78 लाख है।
इस अवसर पर क्षेत्र वासियों को सम्बोधित करते हुए वन एवं खेल मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय जनता की माग पर देहराखास टी.एच.डी.सी. कालोनी में माॅ सुरकण्डा सूरी मन्दिर में आर.सी.सी. शैड का निर्माण कराया गया है, जिससे क्षेत्रीय जनता को आपने धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो को करने में कोई दिक्कत नही होगी जो भी छेटे मोटे आयोजन है वह मन्दिर के प्रागण में कर सकते है।
इस अवसर पर क्षेत्र वासियों द्वारा मा. मंत्री को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए अपना मांग पत्र मंत्री को उपलब्ध कराया गया जिसमें देहराखास क्षेत्र में सिवरेज की समस्या, पार्क के सौन्द्रीयकरण, क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर्स लगाने का कार्य एवं क्षेत्र सडको केे डामरीकरण तथा खेतों के लिए सिचाई हेतु पानी की समस्या से अवगत कराया गया। इस पर मा. मंत्री द्वारा क्षेत्र वासियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी जो भी माग एवं समस्या है उसको वह हा सम्भव पूरा करने का प्रयास करेगें। तथा सिवर के कार्य के लिए उन्होने कहा कि इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण कराया जायेगा तथा उसी के आधार पर कार्य किया जायेगा। पार्क के सौन्दर्यकरण के लिए एम.डी.डी.ए को कहा जायेगा जो क्षेत्र में जल्द ही पार्क का कार्य करायेगा। उन्होने कहा कि पानी की समस्या जल्द ही दूर हो जायेगी जिसके लिए अमृत योेजना केे तति क्षेत्र के पेयजल लाईनों के सुदृढीकरण का कार्य किया जायेगा जिससे की जिससे पानी की समस्या दूर हो जायेगी। उन्होने कहा कि क्षेत्र में सडको के डामरीकरण एवं स्पीड ब्रेकर का कार्य भी कराया जायेगा। उन्होने कहा कि विकास एक निरन्तर प्रकिया है तथा विकास के किार्य धीरे-घीरे निन्तर चलते रहते है। जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होेने कहा कि उनका प्रयास हमेशा क्षेत्र का विकास करना है तथा क्षेत्र की जो भी समस्या है उन्हे वह पूरा करने का प्रयास करते है।
इस अवसर पर पार्षद रामू पाण्डेय, आनन्द जगुडी, हरी प्रसाद डोभाल,एस.पी. भट्ट, जयन्ती प्रसाद सेमवाल, श्रीमती रोशनी रतूडी, लक्ष्मी डोभाल, भगवती प्रसाद डोभाल, राजेश शर्मा, पंकज भट्ट सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद थे।
इससे पूर्व मा. मंत्री द्वारा चन्द्रबनी सेवलाकला देहरादून में ऋषि कल्प आश्रम के वार्षिक महोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर ऋकष कल्प आश्रम के संस्थापक अरूण कुमार, अध्यक्ष राम सिंह कश्यप, संरक्षक हरी प्रसाद भट्ट, प्रबन्धक चन्द्र गुप्त बिक्रम, सचिव खेम चन्द गुप्ता, प्रधान मोहब्बेवाला वीरेन्द्र, राजेश शर्मा, पंकज भट्ट सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।