देहरादून: भारत में डैकोरेटिव पेन्ट सैगमेंट के सबसे तेज़ी से बढ़ते ब्रांड कामधेनू पेन्ट ने बिंतन और सिंगापुर में आयोजित ’टार्गेट का बादशाह’ के छठे संस्करण में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले चैनल पार्टनरों को सम्मानित किया। देहरादून के मैसर्स सुमित सेल्स और मैसर्स भाटिया संस ने प्रतिष्ठित ’अवार्ड फॉर ऐक्सीलेंस’ बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर के हाथों पाया।
’टार्गेट का बादशाह’ एक अभिनव स्कीम/प्रोग्राम है जिसके द्वारा सेल्स टार्गेट हासिल करके कामधेनू ग्रुप की वृद्धि में योगदान देने वाले डीलरों को पुरस्कृत किया जाता है। इस स्कीम के तहत डीलर न केवल किसी विदेशी पर्यटन स्थल पर ऑल पेड वैकेशन पाते हैं बल्कि उन्हें कई बॉलीवुड हस्तियों से मिलने का भी मौका मिलता है। इस प्रोग्राम/स्कीम के अंतर्गत देश भर के हाई परफॉर्मिंग डीलरों को विभिन्न श्रेणियों के तहत पुरस्कार दिए जाते हैं जैसे अवार्ड फॉर ऐक्सीलेंस, न्यू राइज़िंग स्टार, अवार्ड फॉर अचीवमेंट आदि।
’टार्गेट का बादशाह’ ईवेंट में बॉलीवुड सितारे माधुरी दीक्षित, सोनम कपूर व अनिल कपूर आए। कामधेनू लिमिटेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सतीश कुमार अग्रवाल तथा कामधेनू लिमिटेड के डायरेक्टर श्री सौरभ अग्रवाल ने इस ईवेंट को संबोधित किया। भारत के सभी भागों से लगभग 600 डीलर/चैनल पार्टनर इस आयोजन में शिरकत करने आए और उन्हें विविध श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया।
सतीश कुमार अग्रवाल ने इस आयोजन में कहा, ’’कामधेनू में हम प्रत्येक चैनल पार्टनर व डीलर को कामधेनू परिवार का सदस्य मानते हैं। वे कामधेनू को घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए हम उन्हें ’टार्गेट का बादशाह’ जैसी अभिनव स्कीमों के जरिए प्रोत्साहन देते हैं।
सौरभ अग्रवाल ने कहा, ’’अपने चैनल पार्टनरों के साथ हमारा मजबूत दीर्घकालीन रिश्ता रहा है। इस तरह के आयोजन इन रिश्तों को और अधिक शक्तिशाली बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं और साथ ही उन्हें कंपनी द्वारा पेश किए गए नवीनतम तकनीकी नवाचारों एवं उत्पादों की भी जानकारी देते हैं। इससे हमें एक ऐसा जरिया भी मिलता है जहां से हम और ज्यादा पार्टनरशिप के अवसरों की संभावनाएं तलाश सकते हैं। ’टार्गेट का बादशाह’ पहल पर हमें जो जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है उससे हम बहुत उत्साहित हैं और हम आगे भी ऐसे ही अन्य आयोजनों पर भी विचार कर रहे हैं जिनसे हमारे चैनल पार्टनरों को और अधिक प्रोत्साहन मिले।’’