नई दिल्ली: दिल्ली सरकार आज नया मेट्रो कार्ड लॉन्च करेगी। इस नए मेट्रो कार्ड से दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ डीटीसी बसों में भी सफर किया जा सकेगा। कार्ड आज दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत लॉन्च करेंगे। इस दौरान दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के मैनेजिंग डायरेक्टर मंगु सिंह भी मौजूद रहेंगे। नया मेट्रो कार्ड रंग-रूप में भी एकदम नया होगा और इसका नाम ‘वन’ रखा गया है। इस कार्ड से बसों में किराया देने पर व्यक्ति को 10 फीसदी की छूट भी मिलेगी।
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि पहले केवल मेट्रो कार्ड धारक उससे बसों में सफर कर सकते थे, लेकिन अब डीटीसी भी ‘वन’ कार्ड को जारी करेगा। लोग ये कार्ड रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और डीटीटीडीसी टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर से भी खरीद सकते हैं। इस कार्ड से बसों और मेट्रो, दोनों में सफर किया जा सकता है। नए कार्ड का मकसद ‘वन दिल्ली वन राइड’ है और यही इसका स्लोगन भी है।
नए कार्ड का रंग-रूप पहले वाले कार्ड से एकदम अलग है। जहां पहले मेट्रो कार्ड नीले रंग का था, वहीं इसमें कई रंग हैं। इसमें दिल्ली सरकार, मेट्रो और डीटीसी का लोगो भी लगाया गया है। सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार का ये अहम कदम है।
इस कार्ड के लॉन्च होने से दिल्ली में रोज पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। साथ ही दिल्ली सरकार इस कार्ड को हर जगह उपलब्ध कराने पर काम कर रही है, इससे भी दिल्लीवासियों को काफी आराम होगा। source: oneindia