Online Latest News Hindi News , Bollywood News

दिल्‍ली में बड़े स्‍तर पर अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी

مرکزی وزیر وینکیا نائیڈو کل 3 روزہ بین الاقوامی یوگا فیسٹول کا افتتاح کریں گے
देश-विदेश

नई दिल्ली: भारत सरकार का आयुष मंत्रालय और नई दिल्‍ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) 21 जून, 2016 को नई दिल्‍ली

के कनॉट प्‍लेस और इसके छह रेडियलों और इनर सर्किलों, तीन उद्यानों लोदी गार्डन, नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन के साथ लगी सड़कों पर अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस का आयोजन करेगी।
लगभग 10,000 भागीदार सामूहिक रूप से योग करेंगे। कार्यक्रम सुबह 6 बजे शुरू होगा और सभी भागीदारों द्वारा सुबह 7 बजे योग शुरू कर दिया जाएगा और यह 07 बजकर 45 मिनट तक चलेगा। राजनयिक नेहरू पार्क में योग कार्यक्रम में भाग लेंगे।
केन्‍द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू मुख्‍य अतिथि होंगे, जबकि दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल श्री नजीब जंग और सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी इस अवसर पर विशिष्‍ट अतिथि होंगी तथा योग समारोह में भाग लेंगी। एनडीएमसी की सचिव श्रीमती चंचल यादव ने आज नई दिल्‍ली में संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
योग समारोह के विवरण को रेखांकित करते हुए श्रीमती चंचल ने बताया कि पतंजलि योग पीठ, आर्ट ऑफ लिविंग, मॉ शक्ति, प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्‍वरीय विद्यालय, देव संस्‍कृति विश्‍वविद्यालय, हरिद्वार (गायत्री परिवार), राष्‍ट्रीय मुरारजी देसाई योग संस्‍थान (एमडीएनआईवाई) जैसे संगठनों, दिल्‍ली पुलिस, एनडीएमसी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, वाकिंग कार्यकर्ता, आम जनता, गणमान्‍य व्‍यक्ति इस अवसर पर योग करेंगे।
एनडीएमसी योग समारोह के सभी स्‍थलों पर पानी, चलंत शौचालय, एम्‍बुलेंस, प्राथमिक उपचार जैसी नागरिक एवं मूलभूत सुविधाओं की व्‍यवस्‍था करेगी। भागीदारों की सुविधा के लिए शिवाजी स्‍टेडियम, दीन दयाल उपाध्‍याय मार्ग, जय सिंह रोड़, जंतर-मंतर रोड़ पर बसों के लिए पार्किंग की व्‍यवस्‍था की जाएगी। कार पार्किंग सुविधाएं शिवाजी स्‍टेडियम पार्किंग, शंकर मार्किट-फायर ब्रिगेड लेन, एनडीएमसी भवन की भूमिगत पार्किंग, जय सिंह रोड़, जंतर-मंतर एवं संसद मार्ग के जीवन भारती भवन में की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More