नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज जबरदस्त हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि दिल्ली सचिवालय में मीडिया की एंट्री पर पाबंदी से नाराज मीडियाकर्मियों ने सिसोदिया की पीसी का बहिष्कार कर दिया.
दरअसल, आज केजरीवाल सरकार के कैबिनेट की पहली बैठक हुई जिसे कवर करने मीडिया भी दिल्ली सचिवालय पहुंची थी. बैठक के बाद मनीष सिसोदिया को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करना था लेकिन दिल्ली सचिवालय में मीडिया की एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई. इससे गुस्साए मीडियाकर्मियों ने सिसोदिया से इस बात की शिकायत की लेकिन हंगामा और धक्कामुक्की से बचने के लिए सिसोदिया बिना कोई प्रतिक्रिया दिए चले गए.
आम आदमी पार्टी ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आम आदमी को सचिवालय आने की जरूरत नहीं है. सरकार खुद चलकर उनके पास जाएगी. साथ ही साथ मीडिया को भी अप्वाइंटमेंट लेकर आने की बात कही गई है.