नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर वहां की सरकार और जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया के प्रथम सचिव, नेशनल डिफेंस कमीशन के प्रथम अध्यक्ष और कोरियन पीपुल्स आर्मी के सर्वोच्च कमांडर महामहिम मार्शल किम जोंग अन को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘’ ‘भारत सरकार, भारत की जनता और अपनी तरफ से, मुझे आपको और डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया की जनता को आपके देश के स्थापना दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है।
भारत और डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया के बीच परम्परागत रूप से बेहद मैत्रीपूर्ण और सहयोगपूर्ण संबंध रहे हैं। मुझे खुशी है कि दोनों देशों की सरकारें हमारी जनता के परस्पर लाभ के लिए आपसी संबंधों को प्रगाढ़ और वैविध्यपूर्ण बनाने की दिशा में मिलकर काम कर रही हैं। भारत इस क्षेत्र में शांति और स्थायित्व चाहता है और आशा करता है कि सभी लंबित मुद्दों को बातचीत के जरिए तेजी से सुलझा लिया जाएगा।
महामहिम, कृपया अपनी सेहत और कल्याण के लिए तथा डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया की जनता की निरंतर प्रगति और खुशहाली के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।‘’