9.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

विमुद्रीकरण का रबी की बुआई पर कोई असर नहीं, रबी की बुआई का रकबा बढ़ा: श्री राधा मोहन सिंह

IFFCO celebration for Agriculture and Farmers' Welfare Minister, Shri Radha Mohan Singh's speech
कृषि संबंधितदेश-विदेश

नई दिल्ली: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि 8 नवंबर से लागू विमुद्रीकरण का रबी की बुआई पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर 2016 तक के आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार रबी की बुआई के रकबे में बढ़ोत्तरी हुई है।

श्री सिंह ने कहा कि देश भर में 09/12/2016 तक कुल रबी फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 438.90 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 472.43 लाख हेक्टेयर है, जो कि 33.53 लाख हेक्टेयर (7.64%) से अधिक है। गेहूं फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 202.28 लाख हैक्टेयर के मुकाबले 225.63 लाख हेक्टेयर है, जो कि 23.35 लाख हेक्टेयर (11.54%) से अधिक है। दलहन फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 110.80 लाख हैक्टेयर के मुकाबले 121.74 लाख हेक्टेयर है, जो कि 10.94 लाख हेक्टेयर (9.88 %) से अधिक है। तिलहन फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 65.71 लाख हैक्टेयर के मुकाबले 72.23 लाख हेक्टेयर है, जो कि 6.52 लाख हेक्टेयर (9.92 %) से अधिक है। गेंहू, दलहन और तिलहन रबी की मुख्य फसले हैं।

कृषि मंत्री ने दो राज्यों का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि ऊत्तर प्रदेश में 09/12/2016 तक कुल रबी फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 76.79 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 95.87 लाख हेक्टेयर है, जो कि 19.08 लाख हेक्टेयर (24.85 %) से अधिक है। गेहूं फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 54.89 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 66.50 लाख हेक्टेयर है, जो कि 11.61 लाख हेक्टेयर (21.16 %) से अधिक है। दलहन फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 10.07 लाख हैक्टेयर के मुकाबले 15.93 लाख हेक्टेयर है, जो कि 5.86 लाख हेक्टेयर (58.19 %) से अधिक है। तिलहन फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 10.63 लाख हैक्टेयर के मुकाबले 11.91 लाख हेक्टेयर है, जो कि 1.28 लाख हेक्टेयर (12.04 %) से अधिक है।

श्री सिंह ने बताया कि राजस्थान  में 09/12/2016 तक कुल रबी फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 59.86 लाख हैक्टेयर के मुकाबले 70.52 लाख हेक्टेयर है, जो कि 10.66 लाख हेक्टेयर (17.81 %) से अधिक है। गेहूं फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 22.29 लाख हैक्टेयर के मुकाबले 23.22 लाख हेक्टेयर है, जो कि 0.93 लाख हेक्टेयर (4.19 %) से अधिक है। दलहन फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 11.83 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 17.23 लाख हेक्टेयर है, जो कि 5.40 लाख हेक्टेयर (45.69 %) से अधिक है। तिलहन फसल की बुआई की स्थिति पिछले साल के 23.42 लाख हैक्टेयर के मुकाबले 27.38 लाख हेक्टेयर है, जो कि 3.96 लाख हेक्टेयर (16.88 %) से अधिक है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More