लखनऊ: सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वी0 हेकाली झिमोमी ने कहा है कि जनपद लखनऊ में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों/कालोनियों की डिजिटल मैपिंग कराई गई है। डिजिटल मैपिंग के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश स्थानीय नगर आयुक्त को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ जनपद/नगर क्षेत्र में डेंगू का सर्वाधिक प्रकोप है और 22 क्षेत्र इससे अत्यधिक प्रभावित हैं।
श्रीमती झिमोमी ने नगर आयुक्त को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि डेंगू रोग के प्रसार को रोकने के लिए तात्कालिक रणनीति बनाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में निदेशक संक्रामक रोग का भी सहयोग प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू प्रभावित क्षेत्रों की मैपिंग कराई गयी है, जिसमें 22 क्षेत्र सर्वाधिक संवेदनशील पाये गये हैं। इनमें अलीगंज सेक्टर-जे,पी एवं एन, मोहनलालगंज, उतरेटिया, साउथसिटी, गोसाईगंज, संजयगांधीपुरम्, फैजुल्लागंज, चन्द्रलोक कालोनी अलीगंज, खदरा, डालीगंज, लालबाग, कैसरबाग, बालागंज, तेलीबाग, राजाजीपुरम्, ऐशबाग, चारबाग, सिटी स्टेशन, गोमतीनगर, निलमथा तथा जानकीपुरम् क्षेत्र के रिहायशी इलाके शामिल हैं। उन्होंने नगर आयुक्त से अपेक्षा की है कि डिजिटल मैपिंग में दर्शाए गए संवेदनशील स्थलों/कालोनियों मे गहन फागिंग के लिए अभियान चलाया जाए।
सचिव ने नगर आयुक्त से अपेक्षा की है कि डेंगू के प्रसार पर नियंत्रण पाने के लिए सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों के साथ ही सम्पूर्ण नगर में, विशेषकर मैपिंग में दर्शाए गए स्थानों पर फागिंग की व्यवस्था फौरी तौर पर सुनिश्चित की जाए। इसके साथ जिन स्थानाें पर कूड़ा-करकट/गंदगी एकत्र है, वहां सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए, ताकि डेंगू रोग के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके।