देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में डेंगू रोकथाम तथा जी.वी.के ई.एम.आर.आई 108 आपाताकालीन सेवा की समीक्षा बैठक चन्दर नगर स्थित 108 सेवा के मुख्यालय सभागार में आहुत हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल को जनपद में डेंगू से प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त मेडिकल टीमों को भेजकर सैंपल लेने के साथ ही आवश्यक सभी जांच करने, प्रभावित क्षेत्र में चूना डालने, फागिंग करने तथा जमा पानी की निकासी हेतु लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होने डेंगू प्रभावित मरीज की उचित जांच करके प्लेटलेट्स पूर्ति एवं आवश्यक दवाईयां के साथ ही चिकित्सा करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने 108 आपातकालीन सेवा की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सामान्य बीमारी से पीडि़त मरीज का उपचार सी.एच.सी व पी.एच.सी स्वास्थ्य केन्द्रों में ही करें तथा इन केन्द्रों में आपातकालीन मरीजों को देखने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करें। उन्होने निर्देश दिये कि सभी अस्पताल आपातकालीन वाहन के माध्यम से लाये गये मरीज को तत्काल भर्ती करके चिकित्सा शुरू करें तथा यदि कोई अस्पताल मरीज को भर्ती करने से मना करता है तो उसका उचित कारण बताना होगा तथा उस अस्पताल का उस विवरण से सम्बन्धित इस बात का आडिट किया जायेगा कि वास्तव में पर्याप्त सुविधा एवं व्यवस्था थी की नही। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निदेशालय से समन्वय स्थापित करते हुए शासन से क्लिीनिकल स्टबलिशमेंट एक्ट लागू करने की पहल करें। उन्होने दून चिकित्सालय में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए दून महिला चिकित्सालय में एक क्लर्ड स्थान चिन्हित करके उसमें केवल एम्बुलेंस पार्किंग के लिए ही अनुमति रखने के निर्देश दिये तथा सामान्य सुरक्षा की सहायता के लिए उन्होने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने 108 के सचांलक अधिकारी मनीष टिंकू को आगामी 3-4 वर्षों के लिए नई 108 गाडि़यों के खरीद के लिए एक योजना निर्मित करने तथा वार्षिक बजट में वाहन खरीद के लिए धनराशि रिजर्व रखने साथ ही पुराने वाहनों के नीलामी करने निर्देश दिये। उन्होने दुर्गम एवं पहाड़ी क्षेत्रों में आपातकालीन सुविधा के लिए नई व रिफे्रश गाडि़यों को लगाने तथा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अधीनस्थ कर्मियों का समय-2 प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं 108 संचालक अधिकारी को एक कुशल मैकनिज्म विकसित करके उसका पालन करवाने हेतु समय-2 पर क्रास चैकिंग/माॅनिटिरिंग के साथ-2 स्वास्थ्य सेवाओं व 108 आपातकालीन सेवा का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर फ्लैक्स चस्पा करके पर्याप्त प्रचार-प्रसार करके लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होने राजस्व पुलिस वाले क्षेत्रों में सुरक्षा हेतु आरके (रजिस्ट्रार कानूनगो) से समन्वय स्थापित करते हुए सहायता लेने के निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात धीरेन्द्र गुंज्याल सहित सम्बन्धित चिकित्सक तथा 108 सेवा प्रदाता कर्मी उपस्थित थे।