लखनऊ: डेंगू की रोकथाम एवं तम्बाकू उत्पाद के खिलाफ तथा सघन पल्स पोलियो अभियान के लिये आज दस हजार से अधिक नागरिक एवं बच्चों ने प्रातः 8 बजे रिफाहे आम क्लब, सिटी स्टेशन से जागरूकता रैली निकाली।
श्री रविदास मेहरोत्रा, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण की अध्यक्षता कर रहे थे। यह रैली के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में समाप्त हुई।
के0डी0 बाबू स्टेडियम में रैली पहुंचने पर एक विशाल सभा हुई, जिसमें श्री रविदास मेहरोत्रा, महानिदेशक परिवार कल्याण, लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शामिल थे। इस रैली को सम्बोधित करते हुए श्री मेहरोत्रा ने कहा कि जनता को डेंगू से बचाव का उपाय बताने तथा डेंगू की रोकथाम के लिये जागरूकता पैदा करने के लिये इस रैली का आयोजन किया गया है।
श्री मेहरोत्रा ने लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में सुबह 6 से 8 बजे तक और शाम को 5 से 7 बजे के बीच फाॅगिंग कराई जाय तथा इसके साथ-साथ एण्टी लार्वा छिड़काव भी कराया जाय तथा जहां जलभराव है उसकी निकासी तथा सफाई की समुचित व्यवस्था की जाय।
श्री मेहरोत्रा ने जागरूकता रैली के मार्ग जगत नारायण रोड, गोलागंज पर व्यापक गन्दगी एवं कूड़े के ढेर के प्रति कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बच्चे डेंगू की रोकथाम के लिये सफाई अभियान की अपील कर रहे हैं और नगर निगम के अधिकारियों की आंखें नहीं खुल रही हैं। श्री मेहरोत्रा ने शुद्ध पेय जल की आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने का भी आदेश दिया है। उन्होंनेे बताया कि 25 सितम्बर को पूरे प्रदेश में सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। हमारा प्रयास होगा कि एक भी बच्चा पल्स पोलियो ड्राॅप पीने से छूट ना पाये।
श्री मेहरोत्रा ने बताया कि 25 सितम्बर को प्रातः 8 बजे जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमतीनगर, में सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत वह स्वयं बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिला कर करेंगे।
जागरूकता रैली में श्री मेहरोत्रा ने खचाखच भरे स्टेडियम में जनता को विश्वास दिलाया कि सरकार डेंगू की रोकथाम के लिये बहुत गम्भीर है और इसकी रोकथाम के लिये हर प्रकार का प्रयास किया जा रहा है। लखनऊ के सभी अस्पतालों में 24 घंटे जांच तथा 24 घंटे प्लेटलेट्स की उपलब्धता तथा उन्हें निःशुल्क चढ़ने का कार्य होगा।
उन्होंने वहां उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि डेंगू के इलाज में कोई लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी और किसी की लापरवाही से किसी भी मरीज की मृत्यु हुई तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।
उन्होंने तम्बाकू उत्पाद के खिलाफ भी जन जागरण अभियान चलाने का आह्वान किया। जागरूकता रैली को परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक डा0 सत्यमित्र, लखनऊ के जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र सिंह यादव एवं लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी श्री एस0एन0एस0 यादव ने भी सम्बोधित किया।