देहरादून: प्रदेश के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, आयुष एवं यूनानी शिक्षा, समाज कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में विधान सभा सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित बी0पी0एल0 परिवारों के लिए उपलब्ध निःशुल्क डायग्नोसिस सुिवधा, 1.75 लाख रू0 सीमा तक बी0पी0एल0 परिवारों को एम0एस0एम0वाई0उपचार की सुविधा, प्रत्येक माह को निर्धारित तिथि में विकास खण्डों में संचालित विशेषज्ञ स्क्रीनिंग कैम्पों में निःशुल्क इलाज आदि योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये ताकि योजना का लाभ पात्रों तक शतप्रतिशत पहुचाया जा सके।
उन्होंने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में कार्डों के वितरण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए योजना में हड्डी से जुड़े उपकरणों यथा प्लेट्स, निडल्स, राॅड के क्रय का अनुबन्ध तुरन्त करने के निर्देश दिये। संयुक्त सचिव स्वास्थ्य अतर सिंह द्वारा इस सम्बन्ध में प्रगति से अवगत कराया गया। विभागीय पी0जी0विशेषज्ञ चिकित्सकों के अस्पतालों में तैनाती की प्रगति पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा विस्तार से जानकारी मांगी गई।
उन्होंने डेंगू के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए लगातार सतर्कता बरतने के निर्देश दिये तथा सम्भावित स्वाईन फ्लू बिमारी से सतर्क रहने के निर्देश देते हुए स्वाइन फ्लू के लिए निर्धारित दवाई टेमी फ्लू तथा आयुर्वेदिक दवा कालमेद्य की अस्पतालों उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। महानिदेशक स्वास्थ्य द्वारा अवगत कराया गया, कि अस्पतालों में स्वाईन फ्लू की दवाईयाॅ प्रर्याप्त मात्र में उपलब्ध करा दी गई हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कोटद्वार में अर्बन हैल्थ सैंटर, 108 आपात कालीन सेवा के सम्बन्ध में भी विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ओम प्रकाश, महानिदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 कुसुम नरियाल, संयुक्त सचिव स्वास्थ्य अतर सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।