23.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

डाक विभाग ने राखी मेल पोस्‍ट करने के लिए विशेष व्‍यवस्‍था की

देश-विदेश

इस वर्ष राखी का त्‍यौहार 22.08.2021 को है। डाक विभाग ने डाक द्वारा राखी भेजने के लिए विशेष व्‍यवस्‍था की है। डाक विभाग के मुख्‍य पोस्‍टमास्‍टर जनरल दिल्‍ली सर्किल के कार्यालय ने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि अन्‍य राज्‍यों के लिए 16 अगस्‍त 2021 तक एवं दिल्‍ली के भीतर 17 अगस्‍त तक 2021 तक डाक द्वारा रखी भेजे जाने के लिए विशेष व्‍यवस्‍था की गई है। इस अवधि के दौरान दिल्ली के 34 महत्वपूर्ण डाकघरों तथा दो आरएमएस कार्यालयों अर्थात् दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन और नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन में विशेष पोस्टिंग काउंटर स्थापित किये जा रहे हैं।

अंतिम क्षण की भीड़ से बचने के लिए ग्राहकों को समय पर डाक से राखी भेजने का सुझाव दिया गया है।

1. अशोक विहार एचपीओ-1 10052 19. नई दिल्ली जीपीओ- 1 10001
2. सिविल लाइंस पीओ – ​​110054 20. नई सब्जी मंडी पीओ – ​​110033
3. चाणक्यपुरी पीओ – ​​1 10021 21. नारायणा इं‍डस्ट्रियल एस्टेट एचपीओ- 1 10028
4. दिल्ली जीपीओ- 110006 22. पटेल नगर पीओ-110008
5. दिल्ली कैंट.पीओ-110010 23. पश्चिम विहार पीओ – ​​110063
6. हौजखास पीओ- 110016 24. रमेश नगर एचपीओ-110015
7. इंद्रप्रस्थ एचओ-1 10002 25. रोहिणी सेक्टर -7 पीओ- 110085
8. जनकपुरी पीओ – ​​1 10058 26. आर के पुरम सेक्टर-5 पीओ-110022
9. कृष्णा नगर एचपीओ- 110051 27. आर.पी. भवन पीओ – ​​110004
10. करोल बाग पीओ- 110005 28. संसद मार्ग एचपीओ – ​​110001
11. संसद मार्ग एचपीओ – ​​110001
सरोजिनी नगर एचपीओ – ​​1 10023
12. कालकाजी एचपीओ- 110019 30. एसआरटी नगर पीओ-1 10055
13. लोदी रोड एचपीओ-110003 31. सीलमपुर पीओ- 110053
14. लाजपत नगर पीओ-110024 32. श्रीनिवासपुरी पीओ-1 10065
15. मालवीय नगर पीओ – 110017 33. सरस्वती विहार पीओ- 110034
16. मैकागंज पीओ- 110007 34. आर के पुरम (मुख्य) पीओ-1 10066
17. महरौली पीओ- 110030 35. दिल्ली रेलवे स्टेशन, ट्रांजिट मेल कार्यालय – 110006
18. मायापुरी पीओ-110064 36. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ट्रांजिट मेल कार्यालय – 110001

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More