देहरादून: रेलवे स्टेशन, देहरादून में स्थित मसूरी टैक्सी स्टेण्ड को रेलवे प्रशासन द्वारा अन्यत्र शिफ्ट किये जाने के निर्णय के फलस्वरूप आन्दोलित टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों द्वारा मा0मुख्यमंत्री जी को दिये गये प्रत्यावेदन पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशें के अनुपालन में विभागीय अधिकारियों एवं यूनियन के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर टैक्सी यूनियन की समस्याओं के निस्तारण हेतु अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) देहरादून की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), देहरादून श्री प्रताप सिंह शाह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित रेलवे अधिकारियों के पास प्रकरण से संबंधित अभिलेखों का अध्ययन करने पर पाया गया, कि मा0 उच्च न्यायालय द्वारा रेलवे स्टेशन स्थित दून टैक्सी आनर्स एसोसियेशन के कार्यालय एवं स्थल को रिक्त कराने के आदेश दिये गये हैं । जिनका पालन प्रशासन द्वारा किया जाना हैं । प्रशासन की नजर में रेलवे स्टेशन के आस-पास कोई खाली भूमि भी नहीं हैं, जो टेक्सी यूनियन को दी जा सके।
बैठक में उपस्थित श्री सूर्यकान्त धस्माना,वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं संरक्षक, टैक्सी यूनियन द्वारा बताया गया कि रेलवे से आये यात्रियों को बस और टैक्सी के माध्यम से गन्तव्य तक पहुॅचना होता हैं। यह ठीक है कि दून टैक्सी यूनियन से स्थल खाली कराने के आदेश मा0 उच्च न्यायालय द्वारा जारी किये गये है, परन्तु उत्तर रेलवे को टैक्सी के संचालन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था जनहित में करनी ही होगी क्यों कि सभी जिलों में रेलवे स्टेशन के नजदीक ही रलवे की सम्पत्ति पर ही टैक्सी यूनियन का स्थल नियत हैं। बैठक में उपस्थित दून टैक्सी यूनियन के संरक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि दून टैक्सी यूनियन पिछले 60 वर्षो से पंजीकृत संस्था है, रेलवे द्वारा रोडवेज को भी जगह खाली करने हेतु नोटिस जारी किया गया हैं जिस पर रोडवेज कर्मचारी भी हड़ताल पर जाने को तैयार हैं। यह प्रकरण जनता से जुड़ा हुआ हैं और पहाड़ों पर बस सेवा अत्यधिक कम हैं, अधिकांश यात्री मसूरी टैक्सी के माध्यम से ही जाते हंै। चार धाम यात्रा भी यात्री टैक्सी के माध्यम से करते हंै। इस कारण रेलवे विभाग को इस समस्या का स्थाई हल निकालने की आवश्यकता है।
रेलवे विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अगर रेलवे को स्थान की आवश्यकता न होती तो रेलवे विभाग ऐसा न करता। रेलवे अधिकारियों द्वारा अनुरोध किया गया कि मा0 न्यायालय के आदेश के अनुपालन में भी उक्त स्थल खाली किया जाना अनिवार्य है। बैठक के अन्त में निम्न बिन्दुओं पर सहमति बनी जिनमें दिनांक 20-07-2015 को रेलवे विभाग अपने परिसर में 10 टेक्सियों के खडे होने का स्थान चिहिंत करेगा तथा टेक्सिंयों के संचालन हेतु एक बूथ हेतु स्थान भी चिहिंत करेगा। सर्व प्रथम रेलवे प्रशासन उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के आदेश के अनुपालन में टेक्सी यूनियन से परिसर खाली करायेगा।तदुपरान्त रेलवे प्रशासन व टेक्सी यूनियन के मध्य लिखित समझौता होगा। यूनियन के द्वारा तब हडताल समाप्त करायेगी।
बैठक में डा0 ललित नारायण मिश्र, सिटी मैजिस्ट्रेट, देहरादून , प्रदीप कुमार राय, एस0 पी0 ट्रैफिक, देहरादून श्री करतार सिंह, उत्तर रेलवे, देहरादून, श्री अनूप सिन्हा, निरीक्षक/रेलवे सुरक्षाबल, देहरादून,श्री जी0 एन0 श्रीवास्तव, वरिष्ठ खण्ड अभियन्ता श्री इन्द्र सिंह, वरिष्ठ प्रा0अधि0 आर0टी0ओ0 देहरादून, श्री सूर्यकान्त धस्माना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी/संरक्षक टैक्सी यूनियन, देहरादून ,श्री राजेन्द्र आनन्द अध्यक्ष, दून टैक्सी आनर एसोसियेशन, रेलवे स्टेशन,, देहरादून ,श्री राजीव कक्कड़, दून टैक्सी आनर एसो0 रेलवे स्टेशन, देहरादून ,श्री सतपाल सिंह, दून टैक्सी आनर्स एसो0, रेलवे स्टेशन, देहरादून,श्री जगदीश लाल, दून टैक्सी आनर्स एसो0, रेलवे स्टेशन, देहरादून ,श्री विरेन्द्र दत्त बहुगुणा, दून टैक्सी आनर्स एसो0, रेलवे स्टेशन, देहरादून उपस्थित थे।