लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गौतमबुद्धनगर में थाना दादरी चैकी कोर्ट में तैनात उप निरीक्षक श्री अख्तर खान
की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने श्री खान के परिजनों के लिए 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा भी की है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि श्री अख्तर खान को आज सुबह बदमाशों से हुई एक मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई थी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।