लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री शिवाकांत ओझा ने प्रदेश की जनता को सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों की विशेषज्ञता तथा अनुभव का लाभ दिलाने के लिए उन्हें जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भेजने का निर्देश दिया है।
प्रदेश के सभी उप मुख्य चिकित्साधिकारियों को तहसील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) की ओ0पी0डी0 में प्रतिदिन 03 घण्टे (प्रातः 08 बजे से 11ः00 बजे तक) मरीजों को देखने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही डिप्टी सी0एम0ओ0 प्रतिदिन अपने अधीन आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डाक्टरों की उपस्थिति और क्रियाकलापों की रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी के देंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की ओ0पी0डी0 में सी0सी0टी0वी0 कैमरे तथा बायोमीट्रिक सिस्टम लगाने के भी निर्देश दिये हैं तथा इसकी नियमित माॅनीटरिंग के लिए स्वास्थ्य भवन में एक काॅल सेन्टर स्थापित करने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी पैथालाॅजी केन्द्रों तथा ब्लड कलेक्शन केन्द्रों की भी जांच के निर्देश दिये हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री आज यहां बापू भवन सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में उन्होंने जिला स्तरीय सभी चिकित्सालयों में नोटिस बोर्ड लगाने के निर्देश दिये हैं। इन नोटिस बोर्डों में दवाओं की उपलब्धता, इमरजेन्सी डाॅक्टर के साथ सभी डाॅक्टरों की विशेषज्ञता, इनके मोबाइल नं0 जरूर अंकित किये जायें तथा अलग-अलग रोगों के डाॅक्टर का स्पष्ट उल्लेख हो। श्री ओझा ने सीएचसी/पीएचसी में तैनात सभी डाक्टरों को निर्देश दिये है कि डाॅक्टर द्वारा रोगी के इलाज का पूरा ब्यौरा तथा रोगी की गंभीरता की स्थिति में रिफर करने के स्पष्ट विवरण की सूचना ूींजेंचच से अपने डिप्टी सी0एम0ओ0 तथा सी0एम0ओ0 को जरूर देंगे।
श्री ओझा ने अस्पतालों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि चिकित्सालय परिसर की नालियाँ चोक न हों तथा परिसर में कहीं भी पानी भरा न हो। मक्खी और मच्छर रोधी दवा का छिड़काव जरूर किया जाय तथा हर सप्ताह पर्दो को धुल कर ही लगाया जाय। उन्होंने कहा कि अस्पतालों का स्वच्छ वातावरण मरीजों को शीघ्र ठीक होने में मददगार होगा।
बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अरूण कुमार सिन्हा, सचिव सुश्री बी0 हेकाली झीमोमी, संयुक्त सचिव श्रीमती प्रतिभा के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।