29 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम किया जारी

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा संचालित वर्ष 2019 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाऐं दिनांकः 07 फरवरी 2019 से एक साथ प्रारम्भ होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाऐं 14 कार्यदिवसों में दिनंाकः 28 फरवरी 2019 तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षाऐं 16 कार्यदिवसों में दिनांक 02 मार्च 2019 तक संचालित होंगी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा समय सारणी निर्धारित करते समय सार्वजनिक अवकाश के साथ-साथ कुम्भ स्नान के मुख्य दिवसों का ध्यान रखा गया है। छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए प्रातःकालीन परीक्षाओं के समय मेें परिवर्तन किया गया है। प्रातः कालीन परीक्षाएं अब 7ः30 बजे के स्थान पर 8ः00 बजे से 11ः15 तक आयोजित करायी जायेंगी। सायं कालीन परीक्षाओं का समय पूर्व की भाॅति 2ः00 से 5ः15 बजे रहेगा।

नवीन पाठ्यक्रमानुसार इण्टरमीडिएट के 39 विषयों में परीक्षाऐं एक-एक प्रश्नपत्र से सम्पादित करायी जायेगीं। 39 विषयों के अतिरिक्त इण्टरमीडिएट में कृषि भाग-1 तथा कृषि भाग-2 एवं 16 भाषाओं के (जिसमें परीक्षार्थियों की संख्या अत्यन्त न्यून है) विषयों में पूर्व से ही एक प्रश्नपत्र से परीक्षा सम्पादित करायी जाती रही है। व्यवसायिक वर्ग के 41 ट्रेड में पूर्व वर्षों की भाॅति परीक्षा सम्पन्न करायी जायेगी। इसी प्रकार हाईस्कूल स्तर पर 36 विषयों में परीक्षाऐं एक-एक प्रश्नपत्र से सम्पादित करायी जायंेगी।

वर्ष 2019 की हाईस्कूल की परीक्षा में 1761638 बालक, 1441403 बालिकाऐं कुल 3203041 (बत्तीस लाख तीन हजार इक्तालिस) तथा इण्टरमीडिएट में 1397079 बालक एवं 1187878 बालिकाऐं कुल 2584957 (पचीस लाख चैरासी हजार नौ सौ सत्तावन) परीक्षार्थी पंजीकृत हुये है। इस प्रकार हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में कुल 5787998 (सत्तावन लाख सत्तासी हजार नौ सौ अटठानवे) परीक्षार्थी परीक्षा में पंजीकृत हुये है।

वर्ष 2019 हेतु पंजीकृत संस्थाागत/व्यक्तिगत परीक्षार्थियांे की संख्याः-

हाईस्कूल परीक्षा इण्टरमीडिएट परीक्षा योग            
संस्थागत व्यक्तिगत योग संस्थागत व्यक्तिगत योग संस्थागत व्यक्तिगत योग
3179097 23944 3203041 2516517 68440 2584957 5695614 92384 5787998

वर्ष 2018 हेतु पंजीकृत संस्थाागत/व्यक्तिगत परीक्षार्थियांे की संख्याः-

हाईस्कूल परीक्षा इण्टरमीडिएट परीक्षा योग            
संस्थागत व्यक्तिगत योग संस्थागत व्यक्तिगत योग संस्थागत व्यक्तिगत योग
3593172 63100 3656272 2864257 118739 2982996 6457429 181839 6639268

वर्ष 2018 की हाईस्कूल परीक्षा में 3656272 तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 2982996 कुल 6639268 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये थे। इस प्रकार गत् वर्ष की तुलना मंे हाईस्कूल की परीक्षा में 453231 तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 398039 कुल 851270 परीक्षार्थियों की कमी हुयी है।

वर्ष 2019 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में केन्द्रनिर्धारण आनलाईन माध्यम से कराया जायेगा तथा पारदर्शी परीक्षा एवं मूल्याॅकन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश के समस्त जनपदों में क्रमांकित उत्तर पुस्तिकाऐं प्रयुक्त की जायेंगी।

ऐसे विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जायेगा जो विगत 3 वर्षों से बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए हैं अथवा काली सूची में दर्ज हैं। परीक्षा केंद्र एवं परीक्षा कक्ष की निर्धारित धारण क्षमता के अनुसार ही परीक्षार्थियों की संख्या आवंटित की जायेगी। एक प्रबंधतंत्र/सोसाइटी द्वारा संचालित कई विद्यालय होने की दशा में उनके विद्यार्थियों को पारस्परिक केंद्र आवंटित नहीं किया जाएगा तथा उनके कक्ष निरीक्षक भी पारस्परिक आवंटित नहीं किए जायेंगे। परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनाती की जायेगी तथा परीक्षा कक्ष में बैक और फ्रंट कैमरा के साथ-साथ वॉइस रिकॉर्डर की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र जी0पी0एस0 से लिंक होगा।

ऐसे संदिग्ध/संवेदनशील विद्यालयों को चिन्हित किया जाएगा जहां पठन पाठन का कार्य नहीं हो रहा है, बच्चे विद्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे। इस प्रकार के विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए परीक्षार्थी के पंजीकरण को आधार से लिंक किया जा रहा है, इलेक्ट्राॅनिक्स डिवाइस तथा पुस्तकें परीक्षा केन्द्र पर प्रतिबन्धित होंगी।

माध्यमिक शिक्षा मंे शिक्षक-हित में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णयः-

  • वर्तमान सरकार के 17 माह के कार्यकाल में स्थापित किये गये 194 नवीन राजकीय इण्टर कालेजों के संचालन हेतु शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के 5696 पदों का सृजन किया गया।
  • राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का चयन उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, इलाहाबाद के माध्यम से। चयन मंें लिखित परीक्षा की व्यवस्था। साक्षात्कार की प्रक्रिया समाप्त। सहायक अध्यापक के 10,768 एवं प्रवक्ता के 3794 पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है तथा अक्टूबर, 2018 तक विद्यालयों में सहायक अध्यापक उपलब्ध हो जायेंगे।
  • सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 14,062 पद (प्रवक्ता-2100 तथा सहायक अध्यापक-11962) पद रिक्त। पारदर्शी, निष्पक्ष एवम् त्वरित चयन हेतु उ0प्र0 मााध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग, इलाहाबाद का पुनर्गठन। प्रवक्ता के रिक्त 1344 तथा सहायक अध्यापक के रिक्त 7950 पदों पर चयन कार्यवाही प्रक्रियाधीन।
  • सरकार द्वारा 01 अप्रैल, 2018 से प्रदेश के समस्त राजकीय इण्टर कालेजों में गणित एवं विज्ञान वर्ग हेतु कुल 695 पदों का सृजन कर शिक्षण की व्यवस्था की गयी। 130 विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षण हेतु पद सृजन किये गये हैं।
  • शैक्षिक सत्र 2017-18 में सेवानिवृत्त 2351 प्रधानाचार्य व शिक्षकों तथा 1052 शिक्षणेत्तर कार्मियों के सेवानैवृत्तिक देयों का अभियान चलाकर 31 मार्च, 2018 तक निस्तारण कराया गया।
  • विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की सेवा सम्बन्धी समस्याओं/शिकायतों का निदेशालय स्तर पर पृथक ईमेल पर पंजीकृत करके अद्यतन 26590 प्रकरणों का अभियान चलाकर निस्तारण किया गया।
  • राजकीय विद्यालयों तथा सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के सेवा सम्बन्धी कार्याे के बेहतर प्रबन्धन एवम् समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु अपर शिक्षा  निदेशक (राजकीय) एवम् अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को पृथक-पृथक कार्य आबंटित किया गया।
  • राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की लम्बे समय से विवादित ज्येष्ठता का निर्धारण कराकर 176 सहायक अध्यापकों की जून, 2018 में पदोन्नति की गयी है।
  • लम्बे समय से राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्यो के रिक्त पदों को भरने के लिए अर्हता में संशोधन किया गया तथा उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, इलाहाबाद द्वारा चयन की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।
  • सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की वेतनवृद्धि, प्रोन्नत वेतनमान, चयन वेतनमान, पदोन्नति अवशेष, ग्रेड वेतन अवशेष, मातृत्व अवकाश अवशेष तथा चिकित्सा अवकाश आदि से सम्बन्धित अवशेषों के भुगतान के लिए साख सीमा योजनान्तर्गत आय-व्ययक में प्राविधानित वेतन की धनराशि में से भुगतान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
  • अतिथि विषय विशेषज्ञ के मासिक मानदेय की धनराशि हाईस्कूल स्तर पर रू0 8,000 से बढ़ाकर रू0 12,000 तथा इण्टर स्तर पर रू0 10,000 से बढ़ाकर रू0 15,000 की गई है।
  • प्रथम बार आॅनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से राजकीय हाईस्कूल/इण्टर कालेजों में कार्यरत 581 अध्यापकों का स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से स्थानान्तरण किया गया।
  • वर्तमान सरकार द्वारा रू0 42.78 करोड़ की अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था करके विगत कई वर्षों से शिक्षकों के मूल्यांकन एवम् कक्ष निरीक्षण से सम्बन्धित लम्बित पारिश्रमिक का दिनांक 31 मार्च, 2018 तक भुगतान कराया गया है।
  • छात्रहित में रिक्त पदों को नियत मानदेय के आधार पर तैनाती से भरने हेतु प्रत्येक जनपद में सेवानिवृत्त शिक्षकों का पूल तैयार किया गया है। बोर्ड परीक्षा के सम्पादन एवं मूल्यांकन में भी इन शिक्षकों का सहयोग प्राप्त किया जायेगा।
  • शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, इलाहाबाद द्वारा शैक्षिक सत्र 2018-19 से हाईस्कूल स्तर पर विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं गणित तथा इण्टरमीडिएट स्तर पर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र एवं समाजशास्त्र विषयों में एन0सी0ई0आर0टी0, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम/पाठ्य पुस्तकें अंगीकृत कर ली गयी हैं। नियमित पठन-पाठन हेतु मासिक शैक्षिक पंचांग निर्धारित किया गया है तथा न्यूनतम 220 शैक्षिक कार्यदिवस निर्धारित किये गये हैं। पठन-पाठन की गुणवत्ता का पर्यवेक्षण करने के लिए प्रत्येक जनपद हेतु एक नोडल अधिकारी तथा पर्यवेक्षण संकेतकों की व्यवस्था की गयी हैं। नवीन पाठ्यक्रम के अनुरूप कार्यरत शिक्षकों की दक्षता संवर्धन के लिए मण्डल स्तर पर 05 मास्टर ट्रेनर्स की व्यवस्था की जा रही है।
  • प्रदेश सरकार द्वारा निजी विद्यालयों द्वारा ली जा रही फीस का नियमन करने के लिए उ0प्र0 स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) विधेयक, 2018 लागू कर दिया गया है।
  • जन सामान्य एवम् विद्यार्थियों को सुगमतापूर्वक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नवीन हाईस्कूल एवम् इण्टरमीडिएट विद्यालयों की ऑनलाइन मान्यता तथा आॅनलाईन डुप्लीकेट अंकपत्र/प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की गयी है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More