Deputy Chief Minister Dr. Dinesh Sharma oversaw the Marwari Community Kitchen operated at Maharaja Agrasen Public Schoolलखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने आज यहां महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में अग्रवाल समाज द्वारा संचालित मारवाड़ी कम्युनिटी किचन का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज के द्वारा की जा रही है सेवा निसंदेह प्रशंसनीय, वंदनीय एवं अनुकरणीय है। अग्रवाल समाज पूर्व में भी अपना सहयोग हर रूप में करता रहा है और मुझे विश्वास है कि आगे भी आवश्यकता पड़ने पर अग्रवाल समाज के सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
उल्लेखनीय है कि अग्रवाल समाज द्वारा दिनांक 7 मई 2021 से निशुल्क मारवाड़ी भोजन की व्यवस्था कोरोना से पीड़ित व्यक्ति या उनके तीमारदारों के लिए श्री लोकराम अग्रवाल के नेतृत्व में नीलेश अग्रवाल टाटा, प्रदीप खेतान, आशीष अग्रवाल, जितेंद्र जिंदल मुख्य रूप से एवं अग्रवाल समाज के सहयोग से कम्युनिटी किचन का संचालन किया जा रहा है। मारवाड़ी भोजन की थैलियों का वितरण अग्रवाल समाज के लोगों के द्वारा जिसमें अमित, सचिन कंछल, दिनेश टेकरीवाल, गोपाल अग्रवाल आदि लोगों द्वारा शहर के प्रमुख अस्पतालों केजीएमयू, राम मनोहर लोहिया बलरामपुर हॉस्पिटल, लोक बंधु हॉस्पिटल एवं आवश्यकता पड़ने पर अन्य अस्पतालों में वितरित किया जा रहा है। उक्त भोजन स्विग्गी जिनी के माध्यम से लोगों के घर तक पहुंचाया जा रहा है भोजन शुद्ध शाकाहारी है बगैर प्याज लहसुन के एवं शुद्ध देसी घी से निर्मित है। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए लगभग 1200 सौ थालियां प्रतिदिन तैयार की जाती है। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के वरिष्ठजन श्री राजेंद्र अग्रवाल, श्री भारत भूषण गुप्ता, श्री लोकराम अग्रवाल, सुनील, अभिषेक, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।