प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले प्रदेश के 25 जिलो के व्यापारी संघों के नेताओ के साथ वीडीओ कोंफ्रेसीग के माध्यम से वार्ता की । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लखनऊ, बनारस ,आगरा, लखीमपुर, महमूदाबाद, बांदा ,जालौन, उन्नाव, गाजियाबाद, सुल्तानपुर, उरई ,प्रयागराज ,नोएडा, बाराबंकी ,शाहजहांपुर, रायबरेली ,झांसी, सीतापुर ,मथुरा के पदाधिकारी एवं व्यापारी नेता शामिल हुए ।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश में आयोजित पहली वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने वैश्विक आपदा के इस समय व्यापारियों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य की सराहना की ।उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर से हर व्यक्ति को राहत पहुंचाने तथा भोजन की व्यवस्था का कार्य कर रही है किंतु यह कार्य केवल सरकार द्वारा ही संभव नहीं है । उन्होंने प्रदेश के व्यापारी नेताओं से हर एक जरूरतमंद, गरीब तक भोजन पहुंचाने में सहयोग करने का आह्वान किया । व्यापारी नेताओं ने उपमुख्यमंत्री के आवाहन पर पूरी क्षमता के साथ सहयोग करने का आश्वासन दिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किराना एवं दवा व्यापारी आपदा की इस घड़ी में सेनानी की भाति अपना कर्तव्य निभाते हुए लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं।
उन्होंने ने आदर्श व्यापार मंडल से आवश्यक वस्तुओ की कीमतो में वृद्धि ना हो इस बात की भी चिंता करने का आग्रह किया
उपमुख्यमंत्री ने व्यापारियों से इस मौके पर सहयोग की अपील करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान कराने हेतु सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।