उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जिले के तोहफा देते हुए कहा है कि गोला तहसील के कसबा मैलानी में बन रहे राजकीय इंटर कॉलेज को उच्चीकृत कराकर महाविद्यालय बनवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने गोला डिग्री कॉलेज में गृह विज्ञान और कॉमर्स की कक्षाएं संचालन और जीएस लैंड को कॉलेज के नाम परिवर्तित कराने का भी भरोसा दिलाया।
डिप्टी सीएम छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्घ केन ग्रोअर्स नेहरू पीजी कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्य अतिथि ने अपने 40 मिनट के भाषण में जिले को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने, बोर्ड और उच्च शिक्षा की परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि विद्यालय की बिल्डिंग भले ही अच्छी न हो, लेकिन पढ़ाने वाले शिक्षक अच्छे हों, जिनके कंधों पर देश का भविष्य टिका होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सपने वह देखें जिसे पूरे किए बिना चैन न मिले। विद्यार्थियों को अपने धैर्य के साथ लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए।