कानपुर देहात: थाना डेरापुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम फत्तेपुर के पास मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर बदमाश सोनू कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटर साइकिल, 01 पिस्टल .30 बोर, 06 जीवित कारतूस व 02 खोखा कारतूस बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के 09 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त सोनू कुशवाहा थाना डेरापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 511/17 धारा 302/201 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित है।
अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सोनू कुशवाहा उर्फ राजवीर निवासी दहू कंचैसी थाना दिबियापुर जनपद औरैया।
बरामदगी
1-01 मोटर साइकिल।
2-01 पिस्टल .30 बोर, 06 जीवित कारतूस व 02 खोखा कारतूस आदि।