20 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

ए0टी0एस0 उ0प्र0 द्वारा वांछित पुरस्कार घोषित अभियुक्ता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से थाना ए0टी0एस0 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 2/2010 धारा 420/467/468/471/473/120 भा0द0वि0 के निम्न, वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। यह अभियुक्त 4 विगत 6 वर्षों से फरार चल रहा था, जिस पर वर्ष 2010 में ही रुपये 2500/- का पुरस्कार घोषित किया गया था। वर्ष 2011 में इस अभियुक्त के विरुद्ध धारा 82/83 सी0आर0पी0सी0 के कुर्की की कार्यवाही की गयी थी तथा अभियोग माननीय स्पेशल सी0जे0एम0 कस्टम लखनऊ के यहॉ विचाराधीन है।

अभियुक्त का नाम व पता:- जितेन्द्र् सिंह पुत्र बी0एस0 राठौर निवासी म0नं0 151 ग्राम व थाना भमौरा जनपद बरेली।
बरामदगी:- मोबाइल, आई0डी0, मोटर साइकिल

वर्ष 2010 में ए0टी0एस0 को यह सूचना प्राप्त हुयी थी कि गल्फ एप्रूव्ड मेडिकल सेन्टर्स एसोशिएशन (GAMCA) जो खाड़ी देशों में जाने वाले व्यक्तियों को देश के विभिन्न हिस्सों से मान्यता प्राप्त सेन्टर से मेडिकल प्रमाण पत्र जारी करता है। खाड़ी देशों में पहुंचने पर यह मेडिकल सर्टीफि‍केट एयरपोर्ट पर ही चे‍क किए जाते हैं। ठगों का एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो खाड़ी देशों में नौकरी/मजदूरी के लिए जाने वाले व्य‍क्तियों को फर्जी सर्टीफि‍केट तैयार करके दे देता था। इसी संदर्भ में सूचना को विकसित करते हुये दिनांक 28-4-2010 को ठगों के गिरोह के सदस्य। मो0 सलमान पुत्र स्व0 राज मोहम्मद निवासी टिकैत राय तालाब, एल0डी0ए0 कालोनी सहादत गंज थाना बाजार खाला को गिरफ्ता्र कर उसके कब्जे से फर्जी कागजात व मोहरें लैपटॉप व प्रिन्टर आदि बरामद किया गया, जबकि गिरोह के अन्य 2 सदस्य एहतेशाम अहमद पुत्र इरफान अहमद निवासी कतरानूरपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ व जितेन्द्र सिंह पुत्र बी0एस0 राठौर निवासी म0नं0 151 ग्राम व थाना भमौरा जनपद बरेली फरार हो गये थे। बाद में अभियुक्तत एहतेशाम अहमद ने दिनांक 25-2-2011को माननीय न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण किया था, किन्तु अभियुक्ता जितेन्द्र सिंह निरन्तर फरार चल रहा था, जिसे ए0टी0एस0 टीम द्वारा आज गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More