लखनऊ: ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपदों को लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आचार संहिता लागू होने के पश्चात चुनाव आयोग द्वारा निर्गत गाइड लाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जनपदीय पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही का अनुश्रवण पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा प्रत्येक दिवस किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों द्वारा निर्गत गाइड लाइन के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के क्रम में स्टैन्डर्ड आॅपरेशन प्रोसीजर (एस0ओ0पी0) के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 10.03.2019 से 25.03.2019 तक प्रदेश के जनपदों में गठित पुलिस टीमों द्वारा जब्त की गयी धनराशि व सोना/चांदी/हीरा का विवरण निम्नवत हैः-
ऽ उक्त अवधि में कुल 07 करोड़ 02 लाख 84 हजार 236 रू0 (रू0 7,02,84,236) जब्त किया गया।
ऽ 95.83153 किलो सोना, जिसकी कीमत 30 करोड़ 01 लाख 88 हजार 185 रू0 (रू0 30,01,88,185) जब्त किया गया।
ऽ 157.333 किलो चांदी जिसका मूल्य 63 लाख 61 हजार 920 रू0 (रू0 63,61,920) जब्त किया गया।
ऽ 166.46 कैरेट हीरा जिसका मूल्य 07 लाख 89 हजार 295 रू0 (रू0 7,89,295) जब्त किया गया।
जनपदों में गठित विभिन्न टीमों द्वारा बरामद धनराशि व अन्य सामग्री के सम्बन्ध में चुनाव आयोग द्वारा निर्गत की गयी स्टैन्डर्ड आॅपरेशन प्रोसीजर (एस0ओ0पी0) के तहत इनकम टैक्स विभाग एवं अन्य सम्बन्धित को सूचना देते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है, जिसका अनुश्रवण मुख्यालय में नियुक्त टीमों के द्वारा निरन्तर किया जा रहा है।