देहरादून: बालावाला में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देवभूमि रामलीला एवं लोककला समिति द्वारा आयोजित रामलीला का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने रामलीला के आयोजकों व कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ही हमारी भारतीय संस्कृति, हमारी विरासत जीवित है। उन्होंने कहा कि रामलीला के सभी पात्र हमें कुछ ना कुछ सीख देते हैं। राम, लक्ष्मण, माता सीता व हनुमान सभी का चरित्र हमें कुछ ना कुछ सिखाता है यहाँ तक की रावण का चरित्र भी हमें एक सीख देता है। इनके आदर्शाें को हमे अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। उन्होंने रामलीला के सभी पात्रों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 25 वर्ष से अधिक पुरानी रामलीला समितियों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जा रही है।