देहराूदून: बीजापुर अथिति गृह में बुधवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देवकी नन्दन पाण्डे द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘उत्तराखण्ड के सांस्कृतिक गौरव’’ का विमोचन किया गया। श्री पाण्डे अभी तक 14 पुस्तक लिख चुके है। इनके द्वारा लिखी गई चर्चित पुस्तक ग्लोरियस दून, कुमाउं ए पर्सपेक्टिव, गौरवशाली उत्तरांचल, प्रोफाइल आॅफ ए सक्सेस, दून शेपर्स एण्ड मूवर्स, उत्तरांचल के गौरव, उत्तराखण्ड एतिहासिक एवं सामाजिक परिवेश, रोल माॅडल्स, कांग्रेस आर्किटेक्ट्स आदि है।