देवरिया: महाराजा अग्रसेन कॉलेज में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय की ओर से आयोजित रोजगार मेले में हजारो की संख्या में
युवा पहुंचे। करीब 25 बड़ी कम्पनियों ने अलग अलग पदों के लिए अभियर्थियों का इंटरव्यू लिया।
देवरिया से सांसद व केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र के प्रयास से इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग संस्थान हैदराबाद की ओर से आयोजित रोजगार मेला रविवार तक चलेगा।
देवरिया व कुशीनगर जिले में लगभग 12 हजार युवकों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी स्नातक पास होने चहिए। इस मेले में बीटेक, एमटेक व एमबीए अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के बेहतर अवसर होंगे। इसके लिए उम्र की पात्रता 30 वर्ष निर्धार्रित की गई है। इस रोजगार मेले में सिर्फ कुशीनगर व देवरिया जिले के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
केन्द्रीय मंत्री के सहयोग से आयोजित हो रहे रोजगार मेले में कई नामी कंपनिया पहुंची हैं। जिसमें आदित्य बिरला ग्रुप, वी मार्ट, टीएमआई ग्रुप, मुथुट फाइनेंस, एलएनटी फाइनेंस आदि के साथ. दर्जनों नामी कंपनियां इस मेले से होनहार अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
रोजगार मेले में रोजगार पाने की हसरत लिए हजारों बेरोजगार सुबह 9 बजे ही कॉलेज पहुंच गए। भीड़ को देखते हुए आयोजनकर्ताओं ने पुलिस के जरिये भीड़ को नियंत्रित कराया।