लखनऊ: समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक सांसद धर्मेन्द्र यादव ने तूफानी दौरा कर सरोजनीनगर विधानसभा के नटकुर गिन्दनखेड़ा अलीनगर सुनहरा, गहरू, गौरी, वृन्दावन, हिन्दनगर, औरंगाबाद, रायल सिटी, पकरीपुल व अन्य स्थानों पर नुक्कड़ सभाये कर कार्यकर्ताओं के हौसले को बुलन्द किया और सपा प्रत्याशी अनुराग यादव के लिए बुजुर्ग, महिलायें, किसान, व्यापारियों तथा अन्य लोगों से आने वाली 19 तारीख को साईकिल के बटन को दबाकर अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।
सरोजनीनगर विधानसभा के नटकुर व बाबूखेड़ा की नुक्कड़ सभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर है। इस लहर को तूफान में बदलने की जिम्मेदारी सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की है। यदि पिछले पाॅच साल में किए गये अखिलेश सरकार की नीतियों एवं कार्यो को पार्टी कार्यकर्ता जन-जन तक पहुँचा दे तो समाजवादी पार्टी की सुनामी आ जायेगी। सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि प्रदेश की सभी विधानसभाओं से अधिक विकास सरोजनीनगर विधानसभा में हुआ है। मेट्रो, आगरा एक्सपे्रसवे, मिड-डे-मिल, मेदान्ता अस्पताल, आई0टी0 सिटी, अमूल डेयरी आदि योजनाओं की शुरूआत सरोजनीनगर विधानसभा से हुई है। तथा इस विधानसभा के सबसे ज्यादा गाॅवों को लोहिया ग्राम व जनेश्वर ग्राम की योजनाओं से विकसित किया गया है। यहाॅ की सड़के अस्पताल, स्कूल अन्य विधानसभाओं से आधुनिक है। यह सौभाग्य की बात है कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने यहाॅ की आम जनता को अनेक योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि यदि आप लोग अधिक से अधिक मतो से जितायेंगे तो आने वाले दिनों में अधूरी योजनाओं को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा और अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जायेंगी।
सरोजनीनगर विधानसभा के बाबूखेड़ा गाॅव में सांसद धर्मेन्द्र यादव व सपा प्रत्याशी अनुराग यादव का सैकड़ो की तादात में सपेरों ने बीन और ढपली बजाकर स्वागत किया। क्योंकि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सभी सपेरों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई है।
सपा प्रत्याशी अनुराग यादव ने कहा कि आने वाली 19 तारीख को ज्यादा से ज्यादा लोग साईकिल वाला बटन दबाकर माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें सपा प्रत्याशी के साथ में बृजेश यादव प्रदेश अध्यक्ष, संजय सविता खादी ग्रामोद्योग सदस्य, रतन गुप्ता प्रदेश सचिव, प्रधान पवन सिंह, श्याम किशोर यादव पूर्व विधायक, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, साहीम खान, अखिलेश सक्सेना, मनोज सिंह काका, टाइगर, गिरधारी लाल लोधी, सुरेश रावत आदि ने सपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट माॅगे।