देहरादून: क्षेत्र समिति कालसी की बैठक ब्लाक प्रमुख अर्जुन चैहान की अध्यक्षता में विकास खण्ड कालसी के सभागार में आयोजित की गई।बैठक में उन्होने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेते हुए उन्हे तत्काल निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देश दिये की क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पोल एवं झूलती विद्युत लाइनों को तत्काल ठीक कर दी जाएं ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो। उन्होने समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न पेंशन के फार्म लम्बे समय से जमा करने के बावजूद लाभार्थियों को पेंशन न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख दयाराम चैहान ने जनप्रतिनिधियों द्वारा एन.जी.ओं के माध्यम से राशन खरीदने एवं वितरित करने के दौरान घटतौली व अन्य प्रकार की लापरवाई के कारण भोजन माता तथा आंगनवाड़ी कार्यत्रियों के माध्यम से राशन खरीदनें एवं वितरित कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये। उन्होने उद्यान विभाग को पौधा रोपण हेतु समय से पौधे वितरण करने के निर्देश दिये।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग में शिक्षकों के देहरादून से स्कूलों आवागमन करने के कारण अधिकतर दिन अनुपस्थित रहने, विलम्ब से पंहुचने तथा जहां तीन अध्यापकों की नियुक्ति है वहां पर हमेशा एक अध्यापक अनुपस्थित रहने के कारण स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का भविष्य चैपट होने की शिकायत की। इस पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी आर.एस राणा ने कहा कि बेसिक शिक्षकों को आठ किलोमीटर के दायरे के अन्दर ही निवासरत रहना अनिवार्य है। उन्होने कहा कि सम्बन्धित स्कूलों के प्रधानाचार्य को विलम्ब से आने वाले तथा अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि अधिकतर ग्राम पंचायतों में छ माह में होने वाली ग्राम सभा की खुली बैठक तथा ग्राम पंचायत की होने वाली मासिक बैठक नियमित रूप नही होती जिस कारण से जनता को विभिन्न योजनाओं की जानकारी तथा योजनाओं की प्रगति की वस्तुस्थिति की जानकारी नही मिल पाती इससे जनता में जनप्रतिनिधियों के प्रति गहरा आक्रोश जताया जाता है।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम खान ने सदन की गरिमा के तहत प्रतिनिधियों से प्रश्न उठाने व सदन की बनाये रखने की अपेक्षा की। उन्होने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि आगे ग्राम पंचायत की पूरी प्रक्रिया का कम्प्यूटरीकरण होने जा रहा है जिस कारण उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों को इसके लिए तैयार रहने का आग्रह किया।
ग्राम प्रधान रणवीर सिंह चैहान ने मनरेगा तथा विकास से सम्बन्धित किये गये अन्य कार्यो का पिछले लम्बे समय से भुगतान न होने के कारण क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त होने की सूचना दी। उन्होने कहा कि क्षेत्र में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी तथा अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के कार्मिक क्षेत्र में नियत कार्यालय में उपस्थित नही पाये जाते जिस कारण छोटे से कार्य के लिए ग्रामीण जनता को अनावश्यक रूप से ब्लाक व तहसील तक की दूरी तय करनी पड़ती है जिससे उनको आर्थिक रूप से बड़ा नुकसान होता है। उन्होने कहा कि विभिन्न कार्यो के लिए प्रयोग होने वाले आय प्रमाण पत्र एक ही व्यक्ति/परिवार के सदस्यों हेतु एक ही प्रमाण पत्र मान्य होना चाहिए तथा उसकी स्वप्रमाणित छायाप्रति मान्य होनी चाहिए तथा जाति एवं आय प्रमाण पत्र बनाते समय जनजाति क्षेत्र होने के कारण अनावश्यक शपथ पत्र न बनाने हेतु का प्रस्ताव सदन के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।
बैठक में परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए संजय कुमार राव, कनिष्ठ प्रमुख खजान सिंह चैहान, खण्ड विकास अधिकारी श्री खण्डूरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।