देहरादून: मा सांसद लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड डाॅ रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने विकास भवन सभागार में हरिद्वार लोकसभा संसदीय क्षेत्र से सम्बन्धित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास के कार्यो में आपसी समन्वय स्थापित करते हुए प्रदेश को नये आयाम देने का कार्य करें तथा यदि कार्य करते समय कोई अड़चन आती है तो जिला प्रशासन तथा शासन स्तर के साथ-2 सभी जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए विकास कार्यो को गति प्रदान करें। उन्होने निर्देश दिये कि केन्द्र से निर्गत धनराशि का सदुपयोग हेतु समन्वय स्थापित करके कार्य किया जाय, जिससे केन्द्रीय वित्तीय सहायता का पूरा-2 सदुपयोग हो सके। उन्होने सभी अधिकरियों को निर्देश दिये कि प्रदेश स्तर पर पुष्प उत्पादन की अपार सम्भावनाएं मौजूद है इनका सही क्रियान्वयन करने हेतु जिला उद्यान अधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये जिससे स्थानीय किसान तथा नव युवकों को रोजगार के अवसर मिलेगें। उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जा रही पेंशन से सम्बन्धित सभी प्रकरणों को दुरूस्थ करें। उन्होने शहर में विभिन्न विकास कार्यो हेतु सड़क की खुदाई करने वाली कार्यदायी संस्थाओं यथा ए.डी.बी, लो.नि.वि, जल संस्थान, जल निगम, बी.एस.एन.एल आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि खुदाई में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करें तथा खुदाई के पश्चात सड़क को पूर्व स्थिति में कर दें, जिससे स्थानीय जनता के आवागमन में कोई बाधा उत्पन्न न हो। उन्होने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को स्थानीय जनता/जन प्रतिनिधियों से लेकर शासन तक उचित समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने मा0 सांसद को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा तथा इसके साथ ही उन्होने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विकास प्रक्रिया को गतिमान करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, लीड बैंक अधिकारी जी.एस राणा, जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, पार्षद सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।