लखनऊ: सरकार के जन कल्याणकारी विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं/परियोजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने हेतु शासन के निर्देशानुसार सूचना विभाग उ0प्र0 द्वारा डाक्यूमेंट्री फिल्मों का निर्माण करके व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल एवं सूचना निदेशक श्री आशुतोष निरंजन के निर्देशानुसार सूचना विभाग की फिल्म निर्माण यूनिट के विशेषज्ञों/अधिकारियों द्वारा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों पर आधारित फिल्मों का निर्माण एवं प्रचार कार्य तेजी से किया जा रहा है।
सूचना विभाग, उ0प्र0 की फिल्म निर्माण शाखा से प्राप्त सूचना के अनुसार उ0प्र0 में दुग्ध विकास, आगरा-लखनऊ में आई0टी0सिटी की स्थापना, नगरीय परिवहन यातायात व्यवस्था, प्रदेश के सभी थानों पर इण्टरनेट की सुविधा प्रदान किया जाना एवं पुलिस अकादमी जनसुविधा/लोकवाणी, सौर ऊर्जा नीति-2013 का क्रियान्वयन, नए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों का निर्माण, प्रदेश में इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सेवा, 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवा, लखनऊ, कानपुर प्राणि उद्यान का आधुनिकीकरण, प्रदेश में ऊर्जा विकास जनेश्वर मिश्र ग्राम्य विकास योजना, लोहिया समग्र ग्राम्य विकास योजना, लखनऊ में एल0डी0ए0 द्वारा पी0पी0पी0 माडल पर अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना, कृषि नीति 2013 का क्रियान्वयन, छतर मंजिल परिसर, लखनऊ का पर्यटन एवं सांस्कृतिक संकुल के रूप में विकास, प्रदेश में इण्टर स्टेट एयरलाईन्स का विकास, कामधेनु डेयरी योजना तथा मिनी कामधेनु डेयरी योजना, कुक्कुट विकास नीति का प्रभावी क्रियान्वयन एवं औद्योगिक निवेश नीति 2012 का प्रभावी कियान्वयन तथा लाईन सफारी इटावा आदि कार्यक्रमों पर डाक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया जा चुका है।
4 comments