अल्मोडा/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए हमें ठोस कार्य योजना तैयार करनी होगी। लोगो का खेती की ओर अधिक से अधिक रूझान पैदा हो सके इसके लिये कारगर नीति तैयार की जा रही है। गुरूवार को देवलीखेत में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए चिन्ता का विषय है कि लोगो का रूझान खेती की ओर धीरे-धीरे कम हो रहा है इस बारे में हमे आत्म चिन्तन करना होगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनायें चलायी जा रही ह, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में खेती को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने लोगो से पानी को संरक्षित करने के लिए भी अपील की। छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है इस प्रतियोगी युग में तभी सफलता प्राप्त हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी महिला का यदि विकंलाग बच्चा पैदा होगा तो उस महिला को भरण-पोषण के लिए 500 रू0 पेंशन प्रदान की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर देवलीखेत इन्टर कालेज में नये भवन निर्माण सहित मैदान के चैड़ीकरण की स्वीकृति प्रदान की, सौनी में आई0टी0आई0, मजगाॅव में एटीडी, सौनीलूना पंतगाॅव को होम स्टे के तौर पर इस्तेमाल कर इन्हें ईको विपेज के रूप में विकसित करने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने राजकीय इन्टर देवलीखेत में मुख्य मार्ग से कालेज तक टाईल्स बिछाने की घोषणा की, स्यूनी व बजीना जूनियर हाईस्कूल को हाईस्कूल में उच्चीकृत करने की घोषणा की, बिनसर व ग्वल महादेव के सौन्दर्यकरण के लिए जिला योजना से प्रस्ताव रखने को कहा, सलौनी विद्यालय का सुधारीकरण, सरस्वती विद्या मन्दिर दयोलीखेत के लिए 02 लाख रू0, देवली से नाफना 01 किमी0 मोटर मार्ग की स्वीकृति, जी0आई0सी0 रानीखेत से खनिया तक 02 किमी0 मोटर मार्ग की स्वीकृति, मलौटा से दूणी तक 03 किमी0 मोटर मार्ग की स्वीकृति, ताड़ीखेत से पीपली 05 किमी0 मोटर मार्ग की स्वीकृति, नौगाॅव में एएनएम सेन्टर, हुडोली-थापला पेयजल योजना के सुधारीकरण की भी उन्होने स्वीकृति प्रदान की।