लखनऊ: मुख्यालय पुलिस महानिदेशकए उ0प्र0ए लखनऊ में पुलिस महानिदेशकए श्री ओ0पी0 सिंह के साथ विश्व बैंक से आयी टीम ने मुलाकात की। इस टीम की हेड श्रीमती एलिना चेशेवाए सीनियर ट्रांसपोर्ट स्पेशलिस्टए विश्व बैंक तथा उनके साथ श्री संजीव मोहोलकरए सीनियर ट्रांसपोर्ट स्पेशलिस्टए नई दिल्ली एवं श्री अल स्टीवर्टए सुपरिन्टेन्डेंन्टए रोड पालिसी मैनेजरए न्यूजीलैंड तथा स्थानीय अधिकारियों में श्री एम0के0 बशालए अपर पुलिस महानिदेशकए यातायातए श्री आदित्य मिश्राए अपर पुलिस महानिदेशकए यूपी.100 एवं श्री राजीव कृष्णए अपर पुलिस महानिदेशकए लखनऊ जोन ने प्रतिभाग किया ।
इस बैठक में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग तथा प्रान्तीय राजमार्ग पर व्यवस्था बनाये रखनेए राजमार्गों पर व्यक्तियोंए वस्तुओं एवं वाहनों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन के लिए आवश्यक व्यवस्थायें कराने हेतुए जिसमें अग्रसक्रिय ;च्तवंबजपअमद्ध प्रवर्तन मुख्य रूप से शामिल हैए के बारे में विचार.विमर्श किया गया । इस हेतु विश्व बैंक द्वारा पोषित उ0प्र0 कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेंट प्रोजक्ट के सड़क सुरक्षा कम्पोनेंट के अन्तर्गत एक पायलट पोजेक्ट के रूप में राजमार्ग पुलिस संगठन की स्थापना हेतु विचार.विमर्श किया गया ।
इस परियोजना के अन्तर्गत सर्वप्रथम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या.2 मथुरा से वाराणसी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या.25 लखनऊ से कानपुर नगर तक कुल दूरी 824 कि0मी0 पर एक उ0प्र0 हाईवे पुलिस इकाई स्थापित किये जाने के संबंध में चर्चा हुई । इस परियोजना हेतु विश्व बैंक द्वारा उ0प्र0 पुलिस को 40 मिलियन डालर दिया जाना प्रस्तावित है ।
विश्व बैंक की उक्त टीम द्वारा इस हेतु शासन स्तर पर भी गोष्ठी एवं विचार.विमर्श किया जाना शेष है । न्यूजीलैंड से आये पुलिस अधिकारी श्री अल स्टीवर्ट द्वारा न्यूजीलैंड देश के अन्दर पड़ने वाले हाईवेज पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात से संबंधित की गई व्यवस्थाओं का भी प्रस्तुतीकरण किया गयाए जिसे बैठक में उपस्थित अधिकारियों द्वारा समझा एवं सराहा गया । इस प्रकार की बैठक निकट भविष्य मे शीघ्र ही आयोजित की जायेगी ।