नई दिल्ली: माननीय प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया विजन को ध्यान में रखते हुए, कागजरहित 24×7ऑनलाइन माहौल में कामकाज की दिशा में एक और छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने आज आवेदन शुल्क क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स और 53 बैंकों (सूची संलग्न है) से इलैक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के जरिये भरने के लिए ऑन लाइन भुगतान की सुविधा शुरू की। ऑन लाइन भुगतान की सुविधा वाणिज्य सचिव सुश्री रीता ए. तेवतिया ने प्रारम्भ की।
व्यापार में सुविधा प्रदान करने और कारोबार को सुगम बनाने के उपाय के रूप में डीजीएफटी पहले ही निर्यातकों/आयातकों द्वारा विदेश व्यापार नीति (2015-16) के अंतर्गत विभिन्न आवेदनों को ऑनलाइन जमा कराने की सुविधा प्रारम्भ कर चुका है। इस साल के प्रारम्भ में डीजीएफटी ने डिजिटल प्रारूप में ऑनलाइन आयातक निर्यातक कोड या उद्यमियों/निर्यातकों/आयातकों के लिए आईईसी जारी करने के वास्ते आवेदनों को ऑनलाइन जमा करने की सुविधा चालू कर दी थी। अब 53 बैंकों, साथ ही साथ क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के जरिये ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध हो जाने के साथ ही, अब न सिर्फ विदेश व्यापार नीति के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाले लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा,बल्कि जरूरी आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकेगा, इस प्रकार डीजीएफटीके कार्यालयों में जाने अथवा आवेदन जमा कराने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत पूरी तरह अनावश्यक हो जाएगी। इस नयी सुविधा के प्रारम्भ हो जाने के बाद आवेदक डीजीएफटी को शुल्क का भुगतान 24×7ऑनलाइन माहौल में अपने घरों/दफ्तरों/ या आईटी कीऑस्क के जरिये अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स या नेट बैंकिंग के जरिये कर सकेंगे। यह सुविधा डीजीएफटी के फील्ड कार्यालयों को काफी हद तक कागजरहित बनाएगी और भंडारण की जगह पर होने वाले अतिरिक्त खर्च की बचत करते हुए उन्हें 24×7ऑनलाइन माहौल में कार्य करने में सक्षम बनाएगी। इससे शुल्क की राशि को सरकारी खाते में दो-एक कार्य दिवस में जमा कराना सुनिश्चित हो सकेगा, बैंक ड्रॉफ्ट आदि जमा कराने पर होने वाले अनावश्यक विलम्ब से बचा जा सकेगा।
डीजीएफटी ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं, जो डीजीएफटी के ऑनलाइन पोर्टल को पेमेंट गेटवे सेवाएं प्रदान करेगा ताकि आवेदक/निर्यातक/आयातक अपने आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के जरिये या नेट बैंकिंग के जरिये कर सकें। इस प्रकार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया निम्नलिखित कार्य करेगा :
(i) बैंकों से इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड्स और क्रेडिट कार्ड्स के जरिए डीजीएफटी के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शुल्क एकत्र करने की सुविधा प्रदान करेगा,
(ii) ई-चालान,बैंक स्क्रोल्स, सभी प्रकार के सफल लेन- देन के लिए ट्रांजैक्शन आईडी
(iii) लेन-देन विफल रहने वाले तीन दिन के भीतर राशि लौटाना
(iv) पीएओ के साथ त्रुटिहीन एकीकरण और बाद में बैंकों और रिजर्व बैंक के साथ सामंजस्य के लिए सभी संबद्ध विवरण उपलब्ध कराना और
(v) विप्रेषण नियमों के अनुसार राशि का एक या दो कार्य दिवसों में हस्तांतरण
इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट /क्रेडिट कार्ड्स के इस्तेमाल पर निम्नलिखित शुल्क लागू होंगे:
लेन-देन की
प्रक्रिया का शुल्क |
वीजा/मास्टर कार्ड क्रेडिट कार्ड से लेन-देन:
: प्रति लेन-देन भुगतान राशि का 1.45%.
वीजा/मास्टर कार्ड /रूपे डेबिट कार्ड से लेन-देन: 2000/ रुपये तक की राशि के लेन-देन के लिए -: प्रति लेन-देनभुगतान राशि का 0.75% 2000/ रुपये से अधिक राशि के लेन-देन के लिए -: प्रति लेन-देनभुगतान राशि का 1.00% नेट बैंकिंग के जरिये होने वाला लेनदेन : 10,000/ रुपये तक की राशि के लेन-देन के लिए -: शून्य 10,000/ रुपये से अधिक की राशि के लेन-देन के लिए -: प्रति लेन-देन 14/रुपये/सभी बैंकों में सेवा कर अतिरिक्त होगा |