लखनऊ: श्री जावीद अहमद, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देश पर दिनांक 05-01-2017 को 16:00 बजे से 18:00 बजे तक हिस्ट्रीशीटर अपराधियों व दिनांक 05/06-01-2017 की रात्रि 23:00 बजे से 02:00 बजे के मध्य जिलाबदर अपराधियों की चेकिंग हेतु अभियान चलाये गये, जिसके सार्थक परिणाम प्राप्त हुए ।
हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की चेकिंग के दौरान पाया गया कि 55899 मौजूद, 5723 जेल, 459 मृत्यु, 28 वृद्ध, 579 बाहर व 10357 लापता मिले।
गुण्डा एक्ट के तहत जिलाबदर अपराधियों की चेकिंग के दौरान पाया गया कि 67 जिलाबदर अपराधी अपने घरों/जनपद में पाये गये, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।