9.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

डीजीपी मुख्यालय सहित जनपद लखनऊ व 35वीं वाहिनी पीएसी के चालकों के लिये पेट्रो फ्लीट कार्ड योजना का शुभारम्भ

DGP headquarters and 35 battalion PAC Lucknow district including petro fleet card scheme launched for drivers
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: श्री जावीद अहमद, पुलिस महानिदेशक के द्वारा आज नवीन सभागार में डीजीपी मुख्यालय सहित जनपद लखनऊ व 35वीं वाहिनी पीएसी के चालकों को पेट्रो फ्लीट कार्ड योजना का शुभारम्भ इंडियन आॅयल कारपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से किया गया।

पेट्रो फ्लीट कार्ड का उपयोग उत्तर प्रदेश पुलिस की यूपी-100 सेवा में सफलतापूर्वक किया जा रहा है, जिससे ईंधन की सुलभ आपूर्ति के साथ ही मितव्ययिता का भी लाभ विभाग को प्राप्त हो रहा है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए पेट्रो कार्ड को पाइलट परियोजना के अन्तर्गत पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, लखनऊ, जनपद लखनऊ एवं 35 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के वाहनांे को फ्लीट कार्ड उपलब्ध कराये जाने का आज शुभारम्भ किया गया है।

परियोजना से लाभ
1-सड़क दुघर्टना मृत्यु/विकलांगता की दशा में बीमा राशि (03 व्यक्तियों को) (विशेष रूप से अनुमोदित)
अ-एक लाख रूपये ड्राईवर, प्रति कार्ड ।
ब-रू0 50,000 हेल्पर कम क्लीनर (एक व्यक्ति मात्र)
स-इसके अतिरक्त चालक एवं एक कर्मी को मेडिक्लेम की व्यवस्था ।

2-सभी वाहनों के लिये अलग-अलग पेट्रो/फ्लीट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा, जो वाहन चालकों द्वारा स्वैप करके आउटलेट से ईंधन प्राप्त किया जायेगा, लिये गये ईंधन का विवरण ईंधन प्रदाता कम्पनियों के सिस्टम पर उपलब्ध रहेगा जिसको समय-समय पर मानीटर किया जा सकेगा।

3-ईंधन की खपत में बचत।

4-व्यवस्था में पारदर्शिता आयेगी।

5-पेपरलेस व्यवस्था/अनावश्यक अभिलेख का रखरखाव नहीं करना पड़ेगा।

6-एम0आई0एस0 साफ्टवेयर द्वारा केन्द्रीयकृत रूप से प्रत्येक गाड़ी में ईंधन की खपत की मानिटरिंग हो सकेगी।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More