लखनऊ: MAX SUPER SPECIALITY HOSPITAL NEW DELHI एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में मुुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, 1-तिलक मार्ग, लखनऊ के सभागार में दिनांक 06 व 07 जून 2015 को प्रातः 1000 बजे से 1500 बजे तक उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये फ्री हार्ट चैक-अप कैम्प का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस इस कैम्प में 200 उ0प्र0 पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का फ्री हार्ट चैक-अप किया गया था, जबकि आज दिनांक 07.06.15 को 118 उ0प्र0 पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का फ्री हार्ट चैक-अप किया गया। इस प्रकार कुल 318 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा चेक अप कराया गया । इस कैम्प मेें MAX SUPER SPECIALITY HOSPITAL NEW DELHI से आये डा0 विवेका कुमार, डा0 रिशु, डा0 मो0 नासिर, डा0 अतुल ब्याला, डा0 पुनीत चैबे, डा0 निधि चैबे व को-आर्डिनेटर मो0 आदिल द्वारा उत्तर प्रदशे पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का बी0पी0, ब्लड शुगर, ई0सी0जी0 एवं ह्रदय रोग व अन्य रोगों से सम्बन्धित डाक्टरी परामर्श दी गयी।
श्री बी0पी0 जोगदण्ड, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस महानिदेशक के सहायक, उ0प्र0 द्वारा MAX SUPER SPECIALITY HOSPITAL NEW DELHI से आये चिकित्सकों के सराहनीय योगदान की सराहना करते हुए उन्हे सम्मानित किया गया।
previous post