11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सहारनपुर जिला के गागलहेड़ी थाने का औचक निरीक्षण करते हुए डीजीपी ओपी सिंह

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह रविवार की सुबह लखनऊ लौटते वक्त अचानक रास्ते में पड़ने वाले सहारनपुर जिला के गागलहेड़ी थाने पहुंच गए। यहां डीजीपी के पहुंचने से पुलिसकर्मी काफी उत्साहित दिखे। अपनी ड्यूटी में एक दम मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने डीजीपी को सेल्यूट किया। औचक निरीक्षण में थाने के अंदर सब कुछ व्यवस्थित रखा था। थाने की साफ-सफाई भी बेहतर तरीके से थी। डीजीपी ने थाने का रजिस्टर भी चेक किया तो सब ठीक ठाक था। पुलिसकर्मियों की वर्दी भी दुरुस्त दिखी। थाने की स्थिति और कोई कमी ना मिलने से डीजीपी ने पुलिसकारियों का उत्साहवर्धन किया वहीं उन्होंने काफी प्रसन्नता भी जाहिर की। सहारनपुर पुलिस ने इसकी ट्वीट करके जानकारी दी।

गोली का जबाब गोली से देगी पुलिस
बता दें कि डीजीपी ओपी सिंह ने शनिवार को सहारनपुर पुलिस लाइन के नवनिर्मित गेस्ट हाउस का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने विजिटर बुक में एंट्री की। डीजीपी ने गेस्ट हाउस के एक-एक कमरे का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस अग्रेसिव होकर कार्रवाई करेगी। सीधे तौर पर बदमाशों में खौफ पैदा करने के साथ आम जनमानस में सुरक्षा का माहौल पैदा करना पुलिस की जिम्मेदारी है। जो भी बदमाश पुलिस पर गोली चलाएगा उसका जवाब गोली से ही दिया जाएगा। कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, डीआईजी शरद सचान, एसएसपी बबलू कुमार, एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।

एक साल में पुलिस ने किये 1450 आपरेशन
डीजीपी ने कहा कि खासतौर से हत्या और डकैती के हैड में कमी आई है। पूरा फोकस बेसिक पुलिसिंग पर रहा है। एक साल में प्रदेश में पुलिस के द्वारा 1450 आपरेशन किए गए, जिनमें 3354 अपराधी पकड़े गए। आपरेशन के दौरान पुलिस पर गोली चलाने वाले 48 बदमाशों को ढेर किया गया। पकड़े गए बदमाशों में दो हजार पर पुरस्कार घोषित था। पुलिस दबाव में 6818 अपराधी जमानत तुड़वाकर जेल चले गए। गैंगस्टर के 203 मामलों में 199 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई, जो एक रिकार्ड है।

पुलिसकर्मियों के परिवार की समस्याएं पूछीं
प्रदेेश के डीजीपी ओपी सिंह ने शनिवार शाम पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के परिवार से उनकी समस्याएं पूछीं। डीजीपी ने पूछा कि क्या सफाई व्यवस्था अच्छी है। किसी तरह की परेशानी तो नहीं है। सरकारी आवास में मच्छर परेशान तो नहीं करते हैं। व्यवस्था दुरुस्त मिलने पर डीजीपी ने संतोष व्यक्त किया। अपने आवास के बाहर खड़ी पुलिसकर्मियों के परिवार की महिलाओं को देखकर डीजीपी ने उनसे समस्याएं पूछीं। डीजीपी ने सफाई व्यवस्था, जलापूर्ति, कूड़ा निस्तारण आदि के बारे में जानकारी ली।

पुलिस लाइन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
डीजीपी ओपी सिंह शनिवार की शाम पांच बजे देहरादून से सड़क मार्ग से अपने काफिले के साथ पुलिस लाइन पहुंचे, जहां सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया गया। डीजीपी ने किड्स प्ले रूम, मेस, डीसीआरबी कार्यालय, अस्पताल, औषधि केंद्र, मेंस पार्लर सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया।

एसएसपी से कहा क्यों एसएसपी साहब! यहां खाना सस्ता है क्या?
पुलिस गेस्ट हॉउस का उद्घाटन करने के बाद डीजीपी रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे। यहां वह कैंटीन देखकर चकाचौंध रह गए। उन्होंने एसएसपी बबलू कुमार से पूछा एसएसपी साहब! यहां खाना सस्ता है क्या? इसके बाद खुश होकर उन्होंने एसएसपी की पीठ थपथपाई। डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस लाइन की बेहतर व्यवस्था देखकर एसएसपी बबलू कुमार की तारीफ की। डीजीपी ने कहा कि सहारनपुर पुलिस लाइन की व्यवस्थाएं अच्छी मिली हैं। जो थोड़ी बहुत कमियां उन्हें जल्द ठीक कर लिया जाए।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More