लुधियाना: पंजाब के पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा ने राज्य में आतंकवाद के फिर से सिर उठाने की किसी संभावना से इंकार करते हुए कहा है कि पुलिस बल किसी भी चुनौती से लडऩे में पूरी तरह सक्षम है तथा जनता पूरी तरह समझदार है।
उन्होंने आज यहां कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकन्नी है। पंजाब पुलिस ,सीमा सुरक्षा बल और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और सेना या वायुसेना के बीच पूरी तरह तालमेल है। उन्होंने माना कि सीमावर्ती राज्य होने के कारण राष्ट्र विरोधी ताकतें सदैव राज्य की शांति को भंग करने के अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की फिराक में रहती हैं।यदि हम सतर्क न रहें तो न जाने क्या हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे राज्यों में राष्ट्र विरोधी ताकतें अमन चैन भंग करने की कोशिश में लगी रहती हैं, लेकिन सुरक्षा बल जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान से घुसपैठ को लेकर पूरी तरह सजग तथा सतर्क हैं।
उन्होंने दावा किया कि पड़ोसी राज्यों के सुरक्षा बलों के प्रमुुखों से भी पूरा तालमेल बनाये हुये हैं। पठानकोट में छह संदिग्धों के देखे जाने के बारे में उन्होंने कहा कि वह इस बारे में पठानकोट के एसएसपी से बात कर चुके हैं। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों से भी उनकी बात हुई है। दीनानगर में बरामद संदिग्ध कार के बारे में उन्होंने कहा कि वह कार जांच में जम्मू के एक व्यक्ति की पाई गई है जो तस्करी में संलिप्त है। उन्होंने शहर के पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों व थाना प्रभारियों से बैठक की। उन्होंने कहा कि राज्य में कानूून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह संतोषजनक है। रॉयल बुलेटिन