लखनऊ: श्री जावीद अहमद, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस विभाग में दिन प्रतिदिन काम के दबाव/जीवनशैली में आये परिवर्तन एवंइसका दुष्प्रभाव पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य पर पड़ने के कारण उनके कल्याणार्थ प्रदेश की समस्त पुलिस लाइनों में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये थे जिसमें विभिन्न रोगों के चिकित्सकों व विशेषज्ञों को बुलाकर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके बच्चों का चेकअप कराया जाये ।
उक्त निर्देश के अनुपालन में पुलिस लाइनों में लगभग 15,000 पुरूष, 3,000 महिलाओं एवं 1500 बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया । गम्भीर रूप से बीमार कर्मियों को बेहतर उपचार की सलाह दी गयी । जनपद पीलीभीत में एक कर्मी को पीजीआई लखनऊ के लिये रेफर किया गया है ।
चिकित्सकों/विशेषज्ञों द्वारा चेकअप के दौरान पाया गया कि पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के स्वास्थ्य में आये परिवर्तन, जीवनशैली की अनियमितता एवं दुष्प्रभाव के कारण विभिन्न बीमारियाॅ जैसे हार्ट सम्बन्धी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, पेट, कमर दर्द, सरवाइकल, जोड़ों के दर्द आदि जन्म ले रहीं हैं । चिकित्सकों द्वारा पुलिस कर्मियों को अपने- अपने स्वास्थ्य को चुस्त दुरूस्त बनाये रखने एवं पुलिस विभाग की कार्यशैली/काम के दबाव के दृष्टिगत तनावमुक्त रहने, शराब, ध्रूमपान व तम्बाकू आदि का सेवन न करने व व्यायाम/मार्निंग वाॅक एवं योगा करने की सलाह दी गयी ।