Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग हेतु चार घंटे का अभियान चलाकर की गयी कार्यवाही

DGP, UP, directed at suspects / four hours of the campaign for checking vehicles on the action taken
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: श्री जावीद अहमद, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देश पर दिनांक 28/29-01-2017 की रात्रि सायं 20:00 बजे से 24:00 बजे तक संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी, जिसके परिणाम निम्नवत् हैं:-

 दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी चलने वालों की चेकिंग -8,821
 चार पहिया वाहन पर काले शीशे, काली फिल्म लगे वाहनों की चेकिंग-1049
 चार पहिया वाहनों पर अनाधिकृत रूप से हूटर, लाल अथवा नीली बत्ती लगे वाहनों की चेकिंग-122
 यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किये गये वाहन-2193
 सीज किये गये वाहन 17
 यातायात नियमों का उल्लंघन पर चालान किये जाने के फलस्वरूप वसूला गया शमन शुल्क 10,61,700 रूपये ।
 वरामद किये गये अवैध शस्त्र 65
 वरामद किये गये कारतूस 98
 वरामद की गयी नकदी 6,30,640
 वरामद की गयी अवैध शराब लीटर में 20,079
 वरामद डोडा 17 किलो
 वरामद डायजापाम 1.5 कि.ग्रा.
 पंजीकृत कराये गये अभियोग 236
 गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की संख्या 278 जिनमे 38 वारंटी भी सम्मिलित हैं।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More