लखनऊ: उ0प्र0 शासन द्वारा नवनिर्मित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर यातायात का संचालन दिनांक 23 दिसम्बर 2016 से प्रारम्भ किया जा रहा है ।
श्री जावीद अहमद, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, आगरा, लखनऊ, कानपुरनगर, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, उन्नाव व हरदोई को पत्र के माध्यम से एक्सप्रेस-वे पर सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु निर्देश देते हुए कहा कि लगभग 302 कि0मी0 की लम्बाई वाले इस एक्सप्रेस-वे पर यातायात का नियमन, प्रबन्धन, यातायात नियमों का प्रवर्तन तथा वाहनों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन के लिये आवश्यक व्यवस्थायें करना जिला पुलिस के लिये अत्यन्त महत्वूर्ण है। सभी जनपदों में यूपी-100 की पुलिस आपातकालीन सेवा प्रारम्भ हो चुकी है। इस व्यवस्था के अन्तर्गत सभी जनपदों को सघन गश्त के लिये पर्याप्त संख्या में वाहन एवं जनशक्ति उपलब्ध करायी गयी है ।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की यातायात व्यवस्थाओं के लियेनिम्नलिखित प्रबन्ध किये जायें-
एक्सप्रेस-वे की औसतन 30 कि0मी0 की लम्बाई के लिये दोनों दिशाओं में अलग अलग एक-एक इनोवा वाहन की नियुक्ति की जाये। इस प्रकार प्रत्येक 30 कि0मी0 की लम्बाई केलिये कुल 02 इनोवा वाहन नियुक्त किये जायें।
इस आधार पर विभिन्न जनपदों द्वारा इस एक्सप्रेस वे की यातायात प्रबन्धन के लिये नियुक्त किये जाने वाले वाहनों का विवरण निम्नानुसार होगा –
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे
क्र0सं0 जनपद एक्सप्रेस वे की लम्बाई कि0मी0 यूपी 100 वाहन इनोवा की संख्या
1- आगरा 38.234 02
2- फिरोजाबाद 37.35 02
3- मैनपुरी 26.4 02
4- इटावा 32.2 02
5- औरैया 04.4 –
6- कन्नौज 72.1 06
7- कानपुर नगर 11.2 02
8- उन्नाव 66.266 04
9- हरदोई 02.9 –
10- लखनऊ 11.172 02
योग 302.222 22
- यह वाहन जनपद को यूपी-100 परियोजना में प्रदान किये गये वाहनों में से ही लिये जायेंगे। इस हेतु चिन्हित संख्या में वाहनों का बेस-स्टेशन अपने जनपद में एक्सप्रेस-वे पर उचित स्थान पर चिन्हित कर लिया जाये। इन वाहनों की पेट्रोलिंग के लिये रूट केवल एक्सप्रेस-वे ही होगा ।
- सभी बेस स्टेशनों का निर्माण यूपिडा द्वारा कराया जायेगा। इन बेस स्टेशनों पर वायरलेस सेट तथा स्थानीय थाना का एक प्रतिनिधि लगातार उपलब्ध रहेगा।
- किसी भी घटना में आपातकालीन सहायता यूपी-100 के वाहन द्वारा प्रदान की जायेगी। घटना में विधिक कार्यवाही सम्बन्धित क्षेत्राधिकार के थानो द्वारा ही की जायेगी।
- एक्सप्रेस वे पर लगने वाले वाहनों में जनपद में उपलब्ध यातायात प्रवर्तन उपकरण जैसे ब्रेथइनलाइजर, स्पीड राडार आदि उपलब्ध कराया जायेगा।
- पुलिस अधीक्षक प्रत्येक बेस स्टेशन पर जिलाधिकारी से सम्पर्क कर 108 सेवा की एक एम्बुलेन्स को भी स्थापित कराने की व्यवस्था कराये जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में आकस्मिक चिकित्सीय सहायता प्रदान करायी जा सके।
- जनपद में पड़ने वाले एक्सप्रेस वे के सम्पूर्ण मार्ग का स्थल निरीक्षण करा लिया जाये तथा दुघर्टनाओं के सम्भावित कारणों को चिन्हित करते हुए उन्हें रोकने हेतु समस्त उपाय कराये जायेे। इन उपायों में लेन मार्किंग, एक्सेस कन्ट्रोल, बैरियर, फ्लैश लाइट जैसे उपाय हो सकते है। सभी व्यवस्थायें 22 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करा ली जाये।
- एक्सप्रेस वे पर सुगम संचालन तथा वाहनों के सुरक्षित आवागमन के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जाये ।